जामताड़ा. केन्द्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को यहां कहा कि जहां देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड राज्य का निर्माण किया वहीं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे पांच वर्षों के भीतर एक लाख, 45 हजार 345 करोड़ रूपये और अन्य संसाधन उपलब्ध कराके सजाया संवारा है. अमित शाह ने झारखंड की पहली चुनावी रैली में राम मंदिर का मुद्दा उठा दिया है. शाह ने कहा कि हर कोई चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए, मगर कांग्रेस पार्टी केस ही नहीं चलने देती थी. देश के सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला करके सर्वानुमत से ये निर्णय किया है, ऐसे में अयोध्या में आसमान छूती राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा.
झारखंड में इस वर्ष के अन्त में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज केन्द्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़ रहे राज्य के संथाल परगना से ‘जोहार जन आशीर्वाद यात्रा’ का शुभारंभ किया और इस अवसर पर आयोजित जनसभा में झारखंड के साथ सौतेले व्यवहार और यहां लगातार राजनीतिक अस्थिरता के लिए कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा :झामुमोः पर जोरदार हमला बोला. यह भी पढ़े-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पहले चरण में बीजेपी को अपनों से ही मिल रही है टक्कर, विपक्ष के हौसले बुलंद
अमित शाह बोले-अयोध्या में आसमान छूने वाला भव्य राम मंदिर बनेगा-
हर कोई चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए, मगर ये कांग्रेस पार्टी केस ही नहीं चलने देती थी।
देश के सर्वोच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसला करके सर्वानुमत से ये निर्णय किया है कि अयोध्या में जहां श्रीराम का जन्म हुआ था, वहीं भव्य मंदिर बनें: श्री अमित शाह #ShahInJharkhand pic.twitter.com/9e34KILNlI
— BJP (@BJP4India) November 21, 2019
विधानसभा चुनावों का बिगुल फूंकते हुए अमित शाह ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों से पूछा कि आखिर उन्होंने झारखंड के विकास के लिए क्या किया?शाह ने कहा, ‘‘कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने तेरहवें वित्त आयोग के माध्यम से झारखंड को सिर्फ 55200 करोड़ रुपये दिये थे जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन काल में वित्त आयोग ने राज्य को पांच वर्षों में ढाई गुना से अधिक एक लाख 45 हजार 345 करोड़ रुपये दिये.’’
जब केंद्र में श्रद्धेय अटल जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तो उनकी सरकार ने झारखंड को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया: श्री अमित शाह #ShahInJharkhand
— BJP (@BJP4India) November 21, 2019
उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड राज्य का निर्माण किया था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे सजाया और संवारा है.’’उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया, ‘‘पचपन वर्षों के अपने शासनकाल में आखिर कांग्रेस ने झारखंड और यहां की जनता को क्या दिया? सिर्फ गरीबी, लाचारी और नक्सलवाद?’’
शाह ने कहा, ‘‘भाजपा के अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में राज्य में पहले भी तीन बार सरकारें बनीं लेकिन यहां उसे चलने नहीं दिया गया. जब आपने 2014 में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी तो पिछले पांच वर्षों में राज्य में केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार ने चैतरफा विकास किया है.’’पिछले पांच वर्षों में 29 लाख आदिवासी माताओं को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलिंडर बांटे गये। अब उन्हें राज्य सरकार दूसरा गैस सिलिंडर भी मुफ्त दे रही है। देवघर में संथाल परगना के लोगों को ध्यान में रखते हुए एम्स बनाया जा रहा है.
सोनिया-मनमोहन सरकार ने 13वें वित्त आयोग में झारखंड के विकास के लिए 55,253 करोड़ रुपये दिए थे।
मोदी सरकार ने झारखंड के विकास के लिए 3,08487 करोड़ रुपये देने का काम किया है: श्री अमित शाह #ShahInJharkhand
— BJP (@BJP4India) November 21, 2019
उन्होंने कहा कि राज्य में नक्सलवाद लगभग अंत की ओर है. राज्य सरकार ने रघुवर दास के नेतृत्व में तीस लाख परिवारों को बिजली कनेक्शन दिये हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाये हैं , लाखों की संख्या में शौचालय बनाये हैं, लाखों घरों में पानी का कनेक्शन दिया है.’’
रघुवर दास सरकार ने 5 साल के अंदर नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में ढेर सारे कदम उठाये और इसी कारण आज झारखंड के कोने कोने में बिजली, सड़क, पीने का पानी और सिलेंडर आदि पहुंचे: श्री अमित शाह #ShahInJharkhand
— BJP (@BJP4India) November 21, 2019
उन्होंने कहा कि भाजपा अपने सरकार के पांच वर्षों के कामकाज का लेखाजोखा दे रही है, हम मांग करते हैं कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग (यूपीए) भी अपने कार्यकाल में किये गये कार्यों का ब्यौरा दे. शाह ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा संथाल से प्रारंभ हो रही है और यह राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों से गुजरेगी.
(भाषा इनपुट के साथ)