इंदौर, मध्य प्रदेश: कनाडा के मंदिर में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के पोस्टर लगाएं गए. जस्टिन ट्रुडो मुर्दाबाद लिखे पोस्टर लगाएं गए. सड़क से इन पोस्टर्स से गाडियां जाते हुई दिखाई दे रही है.
बता दें की कुछ दिन पहले ब्रैम्पटन में कुछ चरमपंथियो ने एक मंदिर को निशाना बनाया था. जिसमें कुछ श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया था और उनपर हमला किया गया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को लेकर भारतीयों में काफी नाराजगी है. इसको लेकर कनाडा में भी हिंदुओं की ओर से प्रदर्शन किया गया था और भारत में भी कई जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. ये भी पढ़े:Canada Violence: कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, श्रद्धालुओं को लाठी-डंडों से पीटा; हिंसा पर पीएम ट्रूडो ने दी प्रतिक्रिया (Watch Video)
इंदौर में कांग्रेस का कनाडा के पीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
इंदौर : कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले का विरोध, कांग्रेस ने शहर की सड़कों पर लगाए पोस्टर, लिखा- जस्टिन ट्रुडो मुर्दाबाद, कहा- कनाडा को आतंकवादी समर्थक देश घोषित करे केंद्र सरकार #Indore #CanadaHinduTempleAttack @narendramodi #PMModi #CanadaPMJustinTrudeau @JustinTrudeau @INCMP… pic.twitter.com/7igprTgRcD
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 5, 2024
इसी के तहत मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से कनाडा पीएम के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही पोस्टर पर कनाडा को आतंकवादी समर्थक देश घोषित करने की मांग भी की गई है. सड़क के बीचो बीच और ज़ेबरा क्रोसिंग पर इन पोस्टर्स को चिपकाया गया है.
कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल ने कहा की ,' दिवाली के दिन जिस तरह से कनाडा के मंदिर में हिंदू लोगों पर हमला किया गया है, ये कायरता का परिचायक है और भारत देश कायर नहीं है. उन्होंने इस घटना पर नाराजगी जताई है.