लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चार चरणों के मतदान के बाद बचे हुए तीन चरण के लिए अभी वोट डालें जाएंगे. जिन संसदीय क्षेत्रों में वोट डालें जाएंगे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पार्टी की जीत के लिए उन क्षेत्रों में धुआंधार रैली कर रहे है. वे बुधवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्होंने मायावती और अखिलेश (Mayawati-Akhilesh) पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं का रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी के पास है. क्योंकि माया और अखिलेश की हिस्ट्री मोदी के पास है.
राहुल गांधी अपने भाषण के दौरान यहीं नहीं रुके. उन्होंने अपने बारे में कहा कि मेरी कोई हिस्ट्री नहीं है. इसलिए मैं मोदी से नहीं डरता बल्कि नरेंद्र मोदी मुझसे डरते हैं. इसलिए पीएम मोदी (PM Modi) मुझ पर दबाव नहीं डाल सकते. जबकि माया व अखिलेश को डरा सकते हैं. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देते थे. लेकिन हमने 3 साल में ही उनका गुब्बारा फोड़ दिया. अब मोदी में बोलने के लिए दम नहीं है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला, कहा-मोदी 15 चोरों के चौकीदार
पीएम मोदी झूठ बोलते हैं: राहुल गांधी
राहुल गांधी अपने रैली के दौरान माया- अखिलेश पर हमला बोलने के बाद पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी जहां भी जाते हैं झूठ बोलते हैं. युवाओं से झूठ बोलते हैं किसानों से झूठ बोलते हैं. लेकिन मैं मोदी की तरह लोगों से झूठा वादा नहीं करता. इसलिए उन्होंने देश की गरीब जनता से वादा किया कि उनकी सरकार बनने के बाद उनके खाते में 72 हजार रूपया डाला जायेगा. उस वाडे को वह पूरा करेंगे. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हम किसानों को कर्ज वापस न दे पाने पर जेल भी नहीं भेजेंगे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में चार चरण के मतदान के बाद पांचवे चरण में 6 मई, छठे चरण की वोटिंग 12 मई, सातवें चरण की वोटिंग 19 मई को वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी.