संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फ्लाइंग किस (Flying kiss) देने का आरोप लगाया, जिसके बाद इस पर बवाल शुरू हो गया. इस विवाद में अब नया मोड़ आ गया है. बिहार से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह (Congress MLA Nitu Singh) ने कहा- 'राहुल गांधी के पास फ्लाइंग किस देने के लिए लड़कियों की कमी नहीं है. अगर उन्हें किसी को फ्लाइंग किस देना होगा तो वह स्मृति ईरानी जैसी 50 साल की किसी बूढ़ी को क्यों देंगे? यह सब आरोप निराधार है' SC ने राहुल गांधी पर फैसला सुनाने वाले गुजरात HC के जज का किया ट्रांसफर, पहुंचे पटना हाईकोर्ट
बीजेपी नेताओं ने नीतू सिंह के बयान की भर्त्सना की है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने नीतू सिंह के बयान की निंदा करते हुए उसे शर्मनाक बताया है. वही बीजेपी के एक अन्य प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कि महिला विरोधी कांग्रेस राहुल गांधी की कथित गलत हरकतों पर उनका बचाव करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.
आपको बता दें कि केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सदन में 'फ्लाइंग किस' की भाव-भंगिमा प्रदर्शित करते हुए महिला सांसदों के प्रति अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा, सिर्फ एक महिला विरोधी व्यक्ति ही संसद में महिला सांसदों को फ्लाइंग किस दे सकता है. ऐसा उदाहरण पहले कभी नहीं देखा गया. इससे पता चलता है कि वह महिलाओं को लेकर क्या सोचते हैं. यह अभद्रता है.
विवाद के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.