Rahul Gandhi Attacks Modi Govt: चीन सीमा विवाद को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, बोले- लद्दाख में' चीन खुद को तैयार कर रहा है
राहुल गांधी और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमला करते आ रहे हैं. फिर चाहे मसला कोरोना वायरस का हो या देश की अर्थव्यवस्था का. या फिर भारत चीन विवाद ही क्यों न हो. इन दिनों राहुल गांधी, मोदी सरकार पर हमलावर हो गए हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चीन को लेकर (Chinese Aggression at LAC) के मसले पर एक बार फिर से मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि GOI लद्दाख में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है. चीन जमीनी अस्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है और तैयारियां कर रहा है. प्रधानमंत्री की व्यक्तिगत कमी और मीडिया चुप्पी भारत को भारी पड़ सकता है.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब चीन के मसले पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा हो. इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि चीन के सामने खड़े होना तो दूर प्रधानमंत्री में नाम लेने की भी हिम्मत नहीं है. इस बात से इनकार करना कि चीन हमारे क्षेत्र में नहीं है और वेबसाइटों से दस्तावेजों को हटाने से तथ्य बदलने वाले नहीं है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एलएसी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथ लेते हुए सवाल पूछा था कि पीएम आखिर क्यों झूठ बोल रहे हैं.

राहुल गांधी का ट्वीट:- 

वहीं, जुलाई महीने में राहुल गांधी ने कहा था कि अब आप एक राजनीतिज्ञ के तौर पर चाहते हैं कि मैं चुप रहूं और अपने लोगों से झूठ बोलूं तो ऐसा नहीं होने वाला है. मैंने उपग्रह की तस्वीरें देखी हैं, मैंने पूर्व सैन्यकर्मियों से बात की है. अगर आप चाहते हैं कि मैं झूठ बोलूं कि चीनी इस देश में नहीं घुसे हैं तो मैं झूठ नहीं बोलने वाला. स्पष्ट कर दूं कि मैं ऐसा नहीं करने वाला. चाहे मेरा पूरा भविष्य डूब जाए लेकिन मैं झूठ नहीं बोल सकता.