नई दिल्ली, 7 सितंबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks in India) महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना के चलते आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान हो रहा है. इसके साथ ही विपक्ष हर मोर्चे पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. विपक्ष में काबिज कांग्रेस (Congress) की तरफ से राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) सहित अन्य नेताओं ने मोदी सरकार (Modi Government) को निशाना साध रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर राहुल गांधी ने केंद्र को प्राइवेटाइजेशन को लेकर आड़े हाथ लिया है. राहुल ने कहा कि रोजगार व जमा पूंजी को सरकार नष्ट कर रही है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज देश मोदी सरकार-निर्मित कई आपदाएँ झेल रहा है जिनमें से एक है अनावश्यक निजीकरण. युवा नौकरी चाहते हैं पर मोदी सरकार PSUs का निजीकरण करके रोज़गार व जमा पूँजी नष्ट कर रही है. फायदा किसका?बस चंद ‘मित्रों’ का विकास जो हैं मोदी जी के खास. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Attack On Modi Govt: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वार, बोले- कोरोना संक्रमण के आंकड़े हो या GDP में गिरावट, हर गलत दौड़ में देश आगे
राहुल गांधी का ट्वीट-
आज देश मोदी सरकार-निर्मित कई आपदाएँ झेल रहा है जिनमें से एक है अनावश्यक निजीकरण।
युवा नौकरी चाहते हैं पर मोदी सरकार PSUs का निजीकरण करके रोज़गार व जमा पूँजी नष्ट कर रही है।
फ़ायदा किसका?
बस चंद ‘मित्रों’ का विकास
जो हैं मोदी जी के ख़ास।
Stop Privatisation Save Govt Jobs.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 7, 2020
ज्ञात हो कि इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार देश को संकट में पहुँचाकर समाधान ढूँढने की बजाए शुतुरमुर्ग बन जाती है. हर गलत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आँकड़े हो या GDP में गिरावट.