Rahul Gandhi Attack On Modi Govt:  राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वार, बोले- कोरोना संक्रमण के आंकड़े हो या GDP में गिरावट, हर गलत दौड़ में देश आगे
राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI/Twitter)

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के केस और सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में तेज गिरावट को लेकर मोदी सरकार पर सोमवार को निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार देश को संकट में पहुंचाकर समाधान ढूंढने की बजाए शुतुरमुर्ग बन जाती है. हर गलत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आंकड़े हो या GDP में गिरावट. अगर कोरोना के आंकड़ो पर नजर डालें तो देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल संख्या 42,04,614 है जिसमें 8,82,542 सक्रिय मामले, 32,50,429 ठीक हो गए हैं. वहीं, जीडीपी की बात करें तो 2020-21 वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच विकास दर में 23.9 फ़ीसद की गिरावट दर्ज की गई है.

इन मुद्दों को लेकर राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमला करते आ रहे हैं. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर कहा था, GDP में ऐतिहासिक गिरावट का एक और बड़ा कारण है- मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स (GST) है. इससे बहुत कुछ बर्बाद हुआ जैसे- Black small squareलाखों छोटे व्यापार, Black small squareकरोड़ों नौकरियां और युवाओं का भविष्य. Black small squareराज्यों की आर्थिक स्थिति. GST मतलब आर्थिक सर्वनाश.

राहुल गांधी का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि राहुल ने बुधवार को अपना दूसरा वीडियो जारी किया था और आरोप लगाया था कि नोटबंदी भारत के गरीबों, किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों पर आक्रमण था और उन्होंने इसे भारत की असंगठित अर्थव्यवस्था पर हमला करार दिया. राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी ने काले धन को नहीं मिटाया जैसा कि प्रधानमंत्री द्वारा दावा किया गया था और इससे गरीबों को फायदा नहीं हुआ और इसका फायदा भारत के सबसे बड़े अरबपतियों को मिला.