नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मिशन 2022 के लिए जुट गई है. जमीनी स्तर पर पार्टी कैडर को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रियंका गांधी जल्द ही पूर्वी उत्तर प्रदेश का दौरा करने वाली है. इससे पहले उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला है.
पार्टी के एक सूत्र के मुताबिक, प्रियंका प्रत्येक मंडल में कार्यकर्ताओं से मिलेंगी और उनसे प्रतिक्रिया और सुझाव लेंगी. जिसके आधार पर जिला स्तर की समितियों का नेतृत्व करने के लिए प्रमुख और लोकप्रिय चेहरों का चयन किया जाएगा. संगठन की जड़ों को फिर से जमाने के इरादे से प्रियंका 15 जुलाई से ही राष्ट्रीय राजधानी में चुनिंदा कार्यकर्ताओं से अलग-अलग बैठकें कर रही हैं.
ऑटो सेक्टर के दस लाख लोगों की नौकरी पर खतरा है। यहाँ काम कर रहे लोगों को अपनी रोजी-रोटी के नए ठिकाने ढूँढने पड़ेंगे।
नष्ट होते रोजगार, कमजोर पड़ते व्यापार और अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने वाली नीतियों पर भाजपा सरकार की चुप्पी सबसे ज्यादा खतरनाक है।#JobCut pic.twitter.com/ERgTsR0qu4
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 26, 2019
यह भी पढ़े- प्रियंका गांधी को लेकर कार्यकर्त्ता कर रहे है ये मांग
प्रियंका गांधी ने आज सुबह एक ट्वीट के जरिए केंद्र में सत्ता पर काबिज बीजेपी की नीतियों को जमकर कोसा. उन्होंने लिखा “ऑटो सेक्टर के दस लाख लोगों की नौकरी पर खतरा है. यहाँ काम कर रहे लोगों को अपनी रोजी-रोटी के नए ठिकाने ढूँढने पड़ेंगे. नष्ट होते रोजगार, कमजोर पड़ते व्यापार और अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने वाली नीतियों पर बीजेपी सरकार की चुप्पी सबसे ज्यादा खतरनाक है.”
गौरतलब हो कि प्रियंका को लोकसभा चुनाव से पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था. उन्हें पार्टी ने सूबे की 41 सीटों पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी थी. कांग्रेस सूबे की 80 संसदीय सीटों में से केवल एक सीट (रायबरेली) अपने नाम कर सकी.