शरद पवार को चुनाव आयोग के बाद विधानसभा स्पीकर से भी तगड़ा झटका लगा हैं, विधानसभा स्पीकर ने विधायकों कि संख्या के आधार पर फैसला सुनाते हुए अजित पवार कि एनसीपी को ही असली एनसीपी माना हैं. इस निर्णय के बाद राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे ने अजित पवार को बधाई दी हैं. शिंदे ने इस दौरान कहा कि लोकतंत्र में बहुमत को महत्त्व होता है, स्पीकर ने जो निर्णय दिया हैं , वह मेरिट और बहुमत पर दिया है. बहुमत अजित पवार के पास हैं, शिंदे ने इस निर्णय का स्वागत किया हैं.
देखें वीडियो :
Maharashtra CM & Shiv Sena leader Eknath Shinde says, "I congratulate Ajit Pawar. The Speaker's decision was given based on majority and merit. I welcome this decision." pic.twitter.com/WFC2p0VJyT
— ANI (@ANI) February 15, 2024