Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले में फरसबहार विकासखण्ड में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत पमशाला में ईब नदी के तट पर स्थित कंवर समाज के मंदिर राधा कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की. Raipur: गरीब रमा की मदद के लिए आगे आए CM भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ सहायता योजना के तहत होगा इलाज
मुख्यमंत्री ने ईब नदी के तट पर आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्राम कोल्हेजहारिया में प्री-पोस्ट मैट्रिक छात्रावास और पुलिस चौकी की स्थापना, तपकरा में नायब तहसीलदार कोर्ट की घोषणा की.
उन्होंने तपकरा में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने, फरसाबहार में सहकारी बैंक प्रारंभ करने, पमशाला के हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन, फरसाबहार में 67 स्थानों पर देवगुड़ी के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ की स्वीकृति की घोषणा की. पमशाला पहुंचने पर वहां मुख्यमंत्री का स्वागत पगड़ी और साफा पहनाकर किया गया.
ग्राम पमशाला में मुख्यमंत्री ने इस स्कूल बच्चों से मुलाकात के दौरान बच्चों की सुविधा के लिए कलेक्टर को जल्द ही बस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल फरसाबहार के बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए जल्द ही बस की सुविधा मिलेगी.
संतोष होता है जब बच्चों एवं पालकों को हम संतुष्ट पाते हैं।
उनकी पढ़ाई की गुणवत्ता और सुविधाओं के लिए हम सब प्रतिबद्ध हैं।
आज एक संवाद.. भेंट-मुलाकात के दौरान।#CGKiShikshaKranti 📚 #BhupeshTuharDwar pic.twitter.com/j6kPmAwhEI
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 25, 2022
मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से स्कूल की गतिविधियों और पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली. फरसाबहार आत्मानन्द स्कूल के छात्र नूतन कुमार ने बताया कि स्कूल में पढाई अच्छी होती है. स्कूल में लैब और लाइब्रेरी आदि की सभी सुविधाएं हैं. स्कूल में अभी 500 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं.
संतोष होता है जब बच्चों एवं पालकों को हम संतुष्ट पाते हैं।
उनकी पढ़ाई की गुणवत्ता और सुविधाओं के लिए हम सब प्रतिबद्ध हैं।
आज एक संवाद.. भेंट-मुलाकात के दौरान।#CGKiShikshaKranti 📚 #BhupeshTuharDwar pic.twitter.com/j6kPmAwhEI
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 25, 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात के दौरान पतराटोली आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और बच्चों को चॉकलेट दिया व उनसे बातचीत की. इस आंगनबाड़ी में एक भी बच्चा कुपोषित की श्रेणी में नहीं है.