नई दिल्ली. लोकसभा से नागरिकता संशोधन बिल 2019 (Citizenship Amendment Bill 2019) सोमवार देर रात विपक्ष के हंगामे के बीच पास हो गया. केंद्र सरकार की तरफ से पेश किए गए नागरिकता संशोधन बिल 2019 के पक्ष में 311 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 80 वोट पड़े. इसी बीच अब खबर आ रही है कि यह बिल बुधवार को दोपहर 2 बजे राज्यसभा में पेश किया जाएगा. बीजेपी को भरोसा है कि यह बिल आसानी से पास हो जाएगा. सदन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रबंधकों के आकलन के अनुसार, राज्यसभा की प्रभावी संख्या 238 है जिसमें राजग के 105 सदस्य हैं. इसमें भाजपा के 83, जद (यू) के छह, अकाली दल के तीन तथा लोजपा (LJP), आरपीआई (RPI) के एक-एक तथा 11 मनोनीत सदस्य का समावेश है.
वहीं दूसरी तरफ अगर बात करें विपक्ष की की तो यूपीए के पास 110 सांसद हैं. जिसमें कांग्रेस के 46, डीएके के 5, आरजेडी के 4, शरद पवार की एनसीपी के 4, केरल कांग्रेस के 1, आईयूएमएल के 1, पीएमके,1 एमडीएमके के 1, एमडीएमके के 1, निर्दलीय 1 सांसद हैं. इसके साथ अन्य दलों की बात करें तो टीएमसी 13, समाजवादी पार्टी-9, सीपीएम-5, बीएसपी-4, आप-3, पीडीपी-2, सीपीआई-1, जेडीएस-1 सहित एक अन्य का समावेश है. यह भी पढ़े-नागरिकता संशोधन बिल 2019: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी बोले-शिवसेना अगर राज्यसभा में अपना रुख बदलेगी तो हम उसका स्वागत करेंगे
अमित शाह बुधवार को राज्यसभा में पेश करेंगे विधेयक
#CitizenshipAmendmentBill2019 to be introduced in Rajya Sabha at 2 pm tomorrow. pic.twitter.com/cupTtvbpzj
— ANI (@ANI) December 10, 2019
ज्ञात हो कि इस विधेयक में बांग्लादेश, अफ़गानिस्तान और पाकिस्तान के छह अल्पसंख्यक समुदायों जिसमे हिंदू, बौद्ध, जैन, पारसी, ईसाई और सिख का समावेश है. उन्हें भारत की नागरिकता देने का प्रस्ताव है.