नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन बिल 2019 (Citizenship Amendment Bill 2019) के लोकसभा से सोमवार देर रात विपक्ष के हंगामे के बीच पास हो गया. वही मंगलवार को इसे लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच एनडीए की पूर्व सहयोगी शिवसेना (Shiv Sena) ने इस बिल को लेकर मोदी सरकार को बड़ा झटका दिया है. महाराष्ट्र के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब तक चीजें स्पष्ट नहीं होंगी, हम बिल (नागरिकता संशोधन विधेयक 2019) का समर्थन नहीं करेंगे. उनके इस बयान के बाद अब कांग्रेस (Congress) की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आयी है.
बता दें कि कांग्रेस का कहना है कि अगर शिवसेना नागरिकता संशोधन विधेयक पर राज्यसभा में अपना रुख बदलती है तो वह इसका स्वागत करेगी. कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी (Congress MP Manish Tewari) ने मीडिया से कहा कि यह (विधेयक) पूरी तरह असंवैधानिक है इसको ध्यान में रखकर अगर शिवसेना राज्यसभा में अपने रुख में बदलाव करती है तो हम इसका स्वागत करेंगे. देश की सभी राष्ट्रवादी शक्तियां भी इसका स्वागत करेंगी. उन्होंने आगे कहा कि अलग परिस्थिति में दोनों दल महाराष्ट्र में साथ आए हैं, लेकिन उनकी विचारधारा अलग अलग है. यह भी पढ़े-नागरिकता संशोधन बिल 2019: उद्धव ठाकरे बोले-जब तक कुछ बातें स्पष्ट नहीं होती, हम नहीं करेंगे समर्थन, ये भ्रम है कि BJP देश की चिंता करती है
शिवसेना चीफ ने आगे कहा कि ये भ्रम है कि बीजेपी देश की चिंता करती है. साथ ही अगर कोई भी नागरिक इस बिल की वजह से डरा हुआ है तो उसका संदेह दूर करना बेहद जरूरी है. वे हमारे लोग हैं, उनके सवालों का जवाब देना जरूरी है.
(भाषा इनपुट के साथ)