CBI Interrogation of Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया से आज CBI करेगी पूछताछ, 'गिरफ्तारी की है तैयारी, AAP नेताओं को किया हाउस अरेस्ट'
Manish Sisodia

दिल्ली: शराब नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई आज पूछताछ करेगी. सिसोदिया के घर के बाहर भारी सुरक्षा बल की तैना ही और चारों तरफ बैरिकेड लगाए गए हैं. आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली मंत्रिमंडल का वित्त विभाग भी है.

आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा "ये मोदी जी की पुलिस है अपराध रुके न रुके मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के लिये पूरी ताक़त लगा दी है. आम आदमी पार्टी के नेताओं को House arrest किया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल से इतना क्यों डरते हो मोदी जी? इन हथकंडों से कुछ नही होगा." Maharashtra Politics: सीएम एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर तंज, कहा- केंद्र से अच्छे संबंध रखने की जरूरत, कार्य जमीन पर होता है ऑनलाइन नहीं

सिसोदिय को पिछले रविवार को तलब किया गया था. उन्होंने चल रही बजट की तैयारी का हवाला देते हुए अपनी पूछताछ टालने की मांग की थी, जिसके बाद जांच एजेंसी ने उन्हें 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था.

CBI सिसोदिया से अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं, शराब कारोबारियों और राजनेताओं के साथ उनके कथित संबंधों और उनके बयानों में गवाहों द्वारा किए गए दावों पर पूछताछ करेगी.

 

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने आशंका जताई है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​उन्हें गिरफ्तार कर सकती हैं. उन्होंने आरोप लगाया था, "वे बदला लेने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि वे मुझे गिरफ्तार करवाकर रहेंगे."