Lok Sabha, Assembly Seats Bypoll Result: तीन लोकसभा सीटों और 29 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के नतीजे आने लगे है. पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने प्रचंड जीत दर्ज की है. यानी बंगाल में बीजेपी (BJP) को तगड़ा झटका लगा है, जबकि कांग्रेस (Congress) और लेफ्ट पूरी तरह फेल साबित हुई है. इसके आलावा बीजेपी को हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में भी बुरी हार का सामना करना पड़ा है. यहां सत्तारूढ़ बीजेपी एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर हार गई है. कांग्रेस ने बीजेपी को मंडी लोकसभा उपचुनाव सहित तीनों विधानसभा क्षेत्रों- अर्की, फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई में शिकस्त दी है. Bypoll Result Live Updates: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत, बीजेपी की हुई करारी हार, कांग्रेस और लेफ्ट भी फेल
विधानसभा उपचुनाव असम की पांच, पश्चिम बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय की तीन-तीन, बिहार, कर्नाटक और राजस्थान की दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की एक-एक सीट के लिए मतदान हुआ था. इन 29 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास पहले करीब आधा दर्जन सीटें थीं, वहीं कांग्रेस के पास नौ सीटें और बाकी क्षेत्रीय पार्टियों के पास थीं. जिन सीटों पर लोकसभा उपचुनाव हुए उनमें दादरा और नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश में खंडवा सीट शामिल है.
तीनों लोकसभा सीटों के मौजूदा सदस्यों की मृत्यु हो गई थी. मंडी सीट गत मार्च में रामस्वरूप शर्मा (बीजेपी) के निधन के बाद खाली हुई थी. खंडवा संसदीय सीट के लिए उपचुनाव बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के निधन के चलते करना आवश्यक हो गया था, जबकि दादरा और नगर हवेली में, यह निर्दलीय लोकसभा सदस्य मोहन डेलकर के निधन के कारण कराना पड़ा.
चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिकारिक आंकड़ों पर गौर करें तो राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों के अब तक के नतीजे कांग्रेस के लिए उत्साहजनक रहे हैं, जहां पार्टी की स्थिति बीजेपी से बेहतर रही है. हालांकि बीजेपी और सहयोगियों ने पूर्वोत्तर में अच्छा प्रदर्शन किया है.
लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी का जीत का सपना टूटा
तीन लोकसभा सीटों की बात करें तो बीजेपी सिर्फ एक पर कामयाब होती दिख रही है. अब तक के नतीजों और रुझानों से पता चलता है कि बीजेपी मध्य प्रदेश की खंडवा में केवल कामयाब हुई है. दादरा और नगर हवेली में शिवसेना ने 51269 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट कांग्रेस ने बीजेपी से छीन ली है. यहां बीजेपी 7490 वोटो से हारी है.
कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह ने मंडी सीट जीती, जो मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के लिए एक प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ था, क्योंकि यह उनके गृह जिले में आती है. प्रतिभा सिंह ने बीजेपी के ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर (सेवानिवृत्त), को 8,766 मतों के मामूली अंतर से हराया, जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कांग्रेस उम्मीदवारों ने अर्की, जुब्बल-कोटखाई और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्रों में बड़े अंतर से जीत हासिल की.
#WATCH हिमाचल प्रदेश: विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांगड़ा में जश्न मनाया। pic.twitter.com/4aGl4C2axN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2021
बिहार में कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल की तिकड़ी फेल
उपचुनाव के अब तक के परिणामों पर नजर डाले तो कांग्रेस ने वहां अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां वह बीजेपी के साथ सीधे मुकाबले में थी. हालांकि बिहार में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने के बावजूद पहली पसंद नहीं रही है. मुख्य मुकाबला राजद (RJD) और जदयू (JDU) के बीच हुआ है. कुशेश्वरस्थान में जेडीयू की जीत हुई है और तारापुर में भी जेडीयू आगे है. जबकि कांग्रेस पूरी तरह से फेल रही है. उपचुनाव में कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल की तिकड़ी पूरी तरह विफल रही.
राजस्थान में कांग्रेस का बढ़िया प्रदर्शन
राजस्थान में धारियावाड़ में कांग्रेस जीत गई है और वल्लभनगर में आगे चल रही है. धारियावाड़ से नागराज मीणा ने जीत हासिल की है. वल्लभनगर से कांग्रेस के दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तिवत की पत्नी प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तिवत हजारों मतों से आगे चल रही हैं. धारियावाड़ की तरह ही यहां भी बीजेपी प्रत्याशी तीसरे स्थान पर हैं. राजस्थान में वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत और धारियावाड़ से बीजेपी विधायक गौतम लाल मीणा के निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ा.
कर्नाटक और हरियाणा में बीजेपी को झटका
कर्नाटक में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के गृह जिले हनागल में जीत हासिल की है, जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी ने सिंदागी विधानसभा सीट पर प्रचंड जीत दर्ज की है. हरियाणा में बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि इंडियन नेशनल लोक %A4%9C%E0%A5%80%E0%A4%A4%E0%A4%BE+%E0%A4%94%E0%A4%B0+%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BE+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fpolitics%2Fby-election-results-of-three-lok-sabha-and-29-assembly-seats-of-13-states-know-who-won-and-lost-from-where-in-one-click-1081062.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fpolitics%2Fby-election-results-of-three-lok-sabha-and-29-assembly-seats-of-13-states-know-who-won-and-lost-from-where-in-one-click-1081062.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">