IND vs ENG T20I Series 2025: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं, कुछ ऐसी नजर आएगी टीम इंडिया!
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team, T20I Series 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) और तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जानी हैं. इन सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा. इस दौरे पर पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए रविवार को इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जोस बटलर (Jos Buttler) टी20 और वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया हैं. इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम का एलान कर दिया गया हैं. India vs England T20I Series 2024: 22 जनवरी से खेली जाएगी टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज, यहां जानें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. अब सवाल ये है कि इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड कैसा हो सकता है. टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और मेजबानों के साथ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेल रही है. यह टेस्ट सीरीज 7 जनवरी को समाप्त होगी. इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के साथ 22 जनवरी से टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने वाली है.

इंग्लैंड के साथ टी20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

साल 2025 में सबसे पहले इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आने वाली है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं, सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा. चौथा मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा. जबकि, सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा. टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी.

खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिन खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था, उन्हें एक बार फिर से मौका दिया जा सकता हैं. टीम की कमान एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव के ही हाथ में सौंपी जा सकती हैं. टीम में संजू सैमसन, रुतुराज गायकवाड को भी शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा टीम में अभिषेक शर्मा भी नजर आ सकते हैं.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

इसके अलावा अगर बाकी खिलाड़ियों की बात की जाए तो बतौर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा नजर आ सकते हैं. वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, आवेश खान, ​रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल और विजय कुमार को मौका दिया जा सकता हैं. इसके अलावा अगर मयंक यादव फिट हो जाते हैं तो वे भी इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं. मयंक यादव का फिट होकर टीम इंडिया के लिए खेलना काफी जरूरी हो जाता है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को है और उससे पहले ही टीम का ऐलान हो जाएगा.

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल, विजयकुमार, मयंक यादव.