मुंबई. पश्चिमी महाराष्ट्र में जबरदस्त बाढ़ के मद्देनजर कर्नाटक ने मदद का हाथ बढ़ाया है. कर्नाटक ने कोल्हापुर और सांगली जिलों में बाढ़ का पानी कम करने के लिए अलमाटी बांध से पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़ने पर सहमति जतायी है. अधिकारियों ने गुरूवार को इसकी जानकारी दी. मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरूवार को कर्नाटक के अपने समकक्ष बीएस येदियुरप्पा से बातचीत की थी.
अधिकारी ने बताया कि दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच हुई बातचीत के बाद येदियुरप्पा ने अलमाटी बांध से पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़ने पर सहमति जतायी थी. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र के सांगली में बड़ा हादसा- बाढ़ में फंसे लोगों को बचा रही नाव पलटी, 9 की मौत व कई लापता
Maharashtra Chief Minister's Office: Maharashtra CM Devendra Fadnavis spoke to Karnataka CM BS Yediyurappa who agreed to release 5 lakh cusecs water from Almatti Dam in Karnataka. This will help to bring down the water level in Sangli, Maharashtra. (File pics) pic.twitter.com/aUTcP3OTND
— ANI (@ANI) August 8, 2019
बता दें कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद के लिए एऩडीआरएफ, एसडीआरएफ, नेवी, कोस्ट गार्ड्स और एयर फोर्स की मदद ली जा रही है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को बाढ़ से निपटने के लिए खाद्य पदार्थ, पेय जल और अन्य जरूरी सामानों का पर्याप्त प्रबंधन करने का निर्देश दिया है कोल्हापुर के रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर संजय शिंदे ने बताया, ‘‘ कोल्हापुर के 1,234 गांवों में से करीब 204 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं.