मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई जिलों में हालात बेहद खराब हो गए है. इस बीच सांगली (Sangli) जिले के पलुस ब्लॉक (Palus Block) में भामनाल (Bhamnal) के पास एक नाव पलट गई. इस नाव में करीब 30 ग्रामीण सवार थे. सभी बाढ़ के पानी से बचने के लिए सुरक्षित जगह जा रहे थे. इस हादसे में 10-12 लोगों के मौत की आशंका जताई गई है.
महाराष्ट्र पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक मिलिंद भारम्बे (Milind Bharambe) के मुताबिक स्थानीय लोगों की एक बचाव नौका पलट गई है. यह बाढ़ वाले क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रही थी. अब तक 9 शव निकाले गए है, जबकि 16 लोगों को बचाया गया है. साथ ही कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. मौके पर अभी खोज और बचाव अभियान चल रहा है.
पश्चिमी महाराष्ट्र में खास तौर पर कोल्हापुर और सांगली जिलों में बाढ़ की स्थिति भयावह होने के बाद 1.32 लाख से ज्यादा लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ली है. अधिकारियों ने कल बताया कि पिछले सात दिनों में बारिश और बाढ़ से संबंधित विभिन्न घटनाओँ में 16 लोगों की मौत हो चुकी है.
Milind Bharambe, Special Inspector General (Law & Order), Maharashtra Police: It was a rescue boat of locals who were trying to take people from flooded area to safer place. 9 bodies taken out till now. 10-12 are feared dead. Search for rest is on. Search & rescue operation on. https://t.co/Izao8SopIc
— ANI (@ANI) August 8, 2019
पुणे के प्रखण्ड आयुक्त डॉक्टर दीपक महाइसेकर के मुताबिक पुणे क्षेत्र में (पुणे, सातारा, सोलापुर, सांगली और कोल्हापुर जिलों में) अब तक बाढ़ से 1.32 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि सांगली और कोल्हापुर जिलों में क्रमश: 53,000 और 51,000 लोगों को बाहर निकाला गया है.
बाढ़ में फंसे लोगों के रेस्क्यू अभियान में सेना, नौसेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) शामिल है. एनडीआरएफ की कुल 28 टीमों को तैनात किया गया है.