बीजेपी नेता अर्जुन सिंह का बयान, कहा- TMC के 100 विधायक बीजेपी के पक्ष में ‘बहुत जल्द’ पाला बदल लेंगे
ममता बनर्जी/ अर्जुन सिंह ( फोटो क्रेडिट- PTI )

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष के तौर पर उभरती भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनावों से पहले अपनी लड़ाई तेज कर दी है. दोनों दल एक-दूसरे के पार्टी कार्यालयों पर कब्जा करने और एक-दूसरे के कब्जे को हटाने के नियमित काम में जुट गए हैं. इसी बीच बीजेपी के नेता अर्जुन सिंह ने दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल (TMC) के करीब 100 विधायक बीजेपी के पक्ष में ‘बहुत जल्द’ पाला बदल लेंगे. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए अर्जुन सिंह शामिल हुए हैं.

वहीं अर्जुन सिंह के बयान के बाद उनसे सवाल पूछा गया तो 100 विधायकों पर उन्होंने फिलहाल किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से मना कर दिया. इस बयान के बाद टीएमसी ने पलटवार कर करते हुए कहा कि, उनके इस बयान को अधिक महत्व न देते हुये उन्हें सुझाव दिया है कि वह किसी चिकित्सक से मिलें. बता दें कि अर्जुन सिंह चार बार के विधायक रह चुके हैं.अब बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी को आम चुनावों में पश्चिम बंगाल में काफी लाभ मिलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:- गोवा: देर रात हुए 'सियासी ड्रामे' में MGP के 2 विधायक टूटकर BJP में हुए शामिल, आज दोपहर दिलाई जाएगी शपथ

गौरतलब हो कि देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों के साथ चुनाव आयोग (EC) ने भी आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए तैयारी शुरू कर दी है. सियासी पारा अपने चरम पर है. ऐसे में चुनाव को लेकर इलेक्शन कमिशन कोई कोरकसर बाकी नहीं रख रही है. इस बार के चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस बार के लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को होंगे और मतगणना 23 मई को की जाएगी. ( भाषा इनपुट )