Bird Flu in Rajasthan: राजस्थान में बर्ड फ्लू को लेकर एक्शन मोड़ में गहलोत सरकार, मंत्री लालचंद कटारिया ने बुलाई आपात बैठक
राजस्थान सरकार में मंत्री लालचंद कटारिया (Photo Credits-ANI Twitter)

जयपुर, 3 जनवरी 2021. राजस्थान में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के बाद अब एक और संकट ने मुश्किलें बढ़ा रखी है. पिछले कुछ दिनों से सूबे में कौओं की मौत लगातार हो रही है. शुक्रवार को बारां में 49 कौओं की मौत की जानकारी सामने आयी थी. इस पुरे वाकये के बाद राज्य में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के खतरे का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही अब सूबे की गहलोत सरकार एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. राजस्थान सरकार में मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि यह गंभीर मामला है, इसके लिए आपात बैठक बुलाई गई है.

राजस्थान में अचानक कौओं की मौत के मामले सामने आने के बाद सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. लालचंद कटारिया ने कहा कि राज्य में बर्ड फ्लू की स्थिति गंभीर मसला है. इसके लिए आपात बैठक बुलाई गई है और हम मामले की निगरानी कर रहे हैं. यह भी पढ़ें-Curfew in Rajasthan: राजस्थान के 13 जिलों में रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक जनवरी में भी जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के पांच जिलों में बीते एक सप्ताह में बेजुबान पक्षियों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस घटना के बाद से प्रशासन के बीच हडकंप मचा है लेकिन वह अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. साथ ही जिले भर के पोल्ट्री फॉर्म पर मुर्गियों के आने-जाने पर पाबंदी भी लगाई गई है. जबकि 28 मुर्गियों के सैंपल को भी टेस्ट के लिए भेजा गया है.