जयपुर, 2 जनवरी: राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) ने राज्य में नई गाइडलाइन जारी होने तक 13 जिलों में रात के आठ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू (Curfew) जारी रखने का फैसला लिया है. इन 13 राज्यों में कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर का नाम शामिल है.
बता दें कि राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Disease) के आज 4 सौ 67 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 9 हजार 3 सौ 19 हो गई है. वहीं संक्रमण से पांच और लोगों की मौत भी हुई है. जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2 हजार 7 सौ 5 पर गई है.
Night curfew from 8 pm to 6 am will be in force within the urban limits of the district head quarter towns of 13 districts — Kota, Jaipur, Jodhpur, Bikaner, Udaipur, Ajmer, Alwar, Bhilwara, Nagore, Pali, Tonk, Sikar & Ganganagar: Rajasthan Government
— ANI (@ANI) January 2, 2021
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | राजस्थान : सात जिलों के 19 केन्द्रों पर कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मौत हुई है. राज्य में अब तक जयपुर में 5 सौ 3, जोधपुर में 2 सौ 91, अजमेर में 2 सौ 19, बीकानेर में 1 सौ 66, कोटा में 1 सौ 66, भरतपुर में 1 सौ 20, उदयपुर में 1 सौ 11, पाली में 1 सौ 9 और सीकर में 98 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं.
उन्होंने बताया कि शनिवार को राज्य में 8 सौ 90 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए. राज्य में अब तक कुल 2 लाख 97 हजार 8 सौ 19 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 8 हजार 7 सौ 95 लोगों का कोविड-19 (COVID-19) का इलाज जारी है.