बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union minister Ravi Shankar Prasad) का हेलिकॉप्टर (Chopper) तार से टकरा गया. जिसके कारण हेलिकॉप्टर को नुकसान पहुंचा और उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. लेकिन अच्छी खबर यह रही है कि हेलिकॉप्टर में सवार केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एक हादसे में बाल-बाल बच गए. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ हेलिकॉप्टर में बिहार के अन्य नेता भी सवार थे. हादसा पटना एयरपोर्ट पर हुआ.
खबरों के मुताबिक रविशंकर प्रसाद पार्टी का प्रचार कर के लौट रहे थे. जब उनका हेलिकॉप्टर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा तो वहां पर उसके पंखे में वायर फंस गया. जिसके बाद हेलिकॉप्टर का पंखा टूट गया. इस दौरान हेलिकॉप्टर में रविशंकर प्रसाद के साथ बिहार के हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय और जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद थे. यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे ये 30 स्टार प्रचारक, पार्टी ने जारी की ताजा सूची, PM मोदी, सीएम योगी का नाम शामिल, देखें पूरी लिस्ट.
बता दें कि बिहार चुनाव में बीजेपी के कई नेता जीत के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं. इन्हीं नेताओं में रविशंकर प्रसाद का नाम भी शुमार है. रविशंकर प्रसाद ने इससे पहले शुक्रवार को यहां विपक्षी दलों के महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधा था.