बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग होकर चुनाव लड़ रही लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के मुखिया चिराग पासवान ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. चिराग पासवान ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि 10 नवंबर के बाद मौजूदा मुख्यमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है. लोक जनशक्ति पार्टी मुख्यमंत्री से बहुत ज़्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उनसे बहुत ज़्यादा सीटें जीत कर आएगी. चिराग पासवान ने कहा कि शराब बंदी की समीक्षा क्यों नहीं की जा रही है? क्या शराब की तस्करी नहीं चल रही है? हर कोई इसे प्राप्त कर रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशंसा टकरा रहे हैं. बिहार सरकार में एक भी मंत्री ऐसा नहीं है जो इसके बारे में नहीं जानता हो. यदि आप इसकी समीक्षा नहीं करना चाहते हैं, तो इसका मतलब है कि आप स्वयं इसमें शामिल हैं. सभी जानते हैं कि पैसा कहां जा रहा है, सीएम को चुनाव लड़ना है और बहुत सारी चीजें करनी हैं. यह सब जांच का विषय है. इसकी जांच हमारे सरकार द्वारा की जाएगी. शराब तस्करी का सारा पैसा कहां है. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, ताबड़तोड़ नेता करेंगे रैलियां.
Everyone knows where the money is going, CM has to contest election & do a lot of things. All of this is a matter of investigation. It'll be investigated by our govt - that where is all the money of liquor smuggling, '7 Nischay' scheme & funds by centre going: Chirag Paswan, LJP https://t.co/jkOF7Dapux
— ANI (@ANI) October 26, 2020
गौरतलब हो कि बिहार की राजनीति में पांच दशक तक अपना रूतबा कायम रखने वाले रामविलास ने पार्टी की जिम्मेदारी पुत्र चिराग के कंधों पर है. इससे पहले चिराग पासवान ने पार्टी का नेतृत्व किया लेकिन समय-समय पर दिग्गज रामविलास पासवान की सलाह मिलती रही है. जब रामविलास के संरक्षण में चिराग राजनीति का ककहारा सीख ही रहे थे कि रामविलास अनंत सफ र पर चले गए. ऐसे जीत के लिए यह लड़ाई चिराग पासवान के करियर को नया मोड़ दे सकता है.