पटना, 28 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020) के मद्देनजर आज पहले चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. बुधवार यानि आज सुबह 7 बजे से ही मतदान हो रहे हैं. सूबे में प्रमुख मुकाबला आरजेडी-कांग्रेस (RJD-Congress) गठबंधन बनाम जेडीयू-बीजेपी (JDU-BJP) गठबंधन के बीच है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर बिहार के मतदाताओं से वोट करने की अपील की. साथ ही पीएम ने कहा कि सावधानी बरतते हुए वोट डाले और मास्क जरूर पहनें. दूसरी तरफ चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बड़ा आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें. दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें. याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान! यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में आज रैली के दौरान आमने-सामने होंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों पर होंगे मतदान
पीएम मोदी का ट्वीट-
बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है।
सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।
दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें।
याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2020
आरजेडी तेजस्वी यादव ने कहा कि आज प्रथम चरण के मतदान के दिन बिहारवासियों के बेहतर भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, विकास और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे और महागठबंधन के साथ बदलाव के सहभागी बने. जय हिंद. जय बिहार.
तेजस्वी यादव का ट्वीट-
आज प्रथम चरण के मतदान के दिन बिहारवासियों के बेहतर भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, विकास और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे और महागठबंधन के साथ बदलाव के सहभागी बने।
जय हिंद। जय बिहार।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 28, 2020
एलजेपी नेता चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आदरणीय नीतीश कुमार जी को दिया गया एक भी वोट ना सिर्फ़ बिहार को कमजोर और बर्बाद करेगा बल्कि आर॰जे॰डी॰ व महागठबंधन को मज़बूत करेगा. चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा को छोड़ आर॰जे॰डी॰ के साथ जाने की तैयारी कर चुके है साहब.आर॰जे॰डी॰ के आशीर्वाद से पहले भी सरकार बना चुके है.
चिराग पासवान का ट्वीट-
आदरणीय @NitishKumar जी को दिया गया एक भी वोट ना सिर्फ़ बिहार को कमजोर और बर्बाद करेगा बल्कि आर॰जे॰डी॰ व महागठबंधन को मज़बूत करेगा।चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा को छोड़ आर॰जे॰डी॰ के साथ जाने की तैयारी कर चुके है साहब।आर॰जे॰डी॰ के आशीर्वाद से पहले भी सरकार बना चुके है।#असम्भवनीतीश
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 28, 2020
वहीं एक अन्य ट्वीट में चिराग पासवान ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान में आप सभी से अपील है कि अपने मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करे ताकि बिहार को #बिहार1stबिहारी1st बनाया जा सके. कोरोना से बचाव करते हुए लोकतंत्र को भी मज़बूत करना है.