Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में आज रैली के दौरान आमने-सामने होंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों पर होंगे मतदान
पीएम मोदी व राहुल गांधी (Photo Credits: PTI/file)

Bihar Assembly Elections 2020: कोरोना महामारी के बीच बिहार में तीन चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण में 28 अक्टूबर यानी आज 71 विधानसभा सीटों के लिए वोट डालें जाएंगे. जिन सीटों पर वोट डालने को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से तैयारी पूरी हो चुकी हैं. इन सीटों पर वोट डालने की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू होगी. बिहार में जहां आज पहले चरण के लिए वोट डालें जाएंगे. वहीं दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी (PM Modi) और कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज चुनाव प्रचार के लिए बिहार में हैं. दोनों नेता चुनाव प्रचार के दौरान आमने-सामने होंगे.

पीएम मोदी का बिहार में आज तीन रैली पटना, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में रैली होनी वाली हैं. वहीं राहुल गांधी की बिहार में दो रैली होने वाली हैं. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा के अनुसार राहुल गांधी 28 अक्टूबर को बिहार आएंगे. वे बिहार के वाल्मीकिनगर में दोपहर 12 बजे एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उसके बाद वे 2.30 बजे दरभंगा के कुशेश्वर मेंदूसरी रैली को संबोधित करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की बात करें तो पीएम मोदी अब तक तीन  चुनावी रैली को संबोधित का कर चुके हैं. वहीं इससे पहले राहुल गांधी बिहार में दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया हैं. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: बिहार में पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म, 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर होगा मतदान, इन नेताओं के भविष्य का होगा फैसला

बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 71 विधानसभा क्षेत्र के करीब 2 करोड़ 14 लाख मतदाता 1,066 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का आज अपना बहुमूल्य वोट देकर करेंगे. जिनके मतदान के लिए 31,380 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रथम चरण के चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी नेतृत्व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी दलो के महगठबंधन के बीच माना जा रहा है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में अन्य राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी मुकाबले को त्रिकोणात्मक भी बनाने के प्रयास में हैं.

प्रथम चरण के चुनाव में एनडीए की ओर से बीजेपी  के 29,  जेडीयू के 35, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के छह और विकासशील इंसान पार्टी के एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन में जेडीयू के 42, कांग्रेस के 21 और भाकपा (माले) के 8 चुनाव मैदन में हैं.  बिहार के  243 सीटों के लिए तीन चरणों में जहां आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है. वहीं दूसर चरण के लिए तीन नवंबर और तीसरे चरण के लिए सात नंबर को वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी (इनपुट आईएएनएस)