पटना, 25 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) की वोटिंग के बाद सूबे की सत्ता पर कौन काबिज होगा यह तप 10 नवंबर को पता चलेगा. लेकिन जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है नेताओं की तरफ से जवाबी हमले एक दुसरे पर काफी तेज हो गए है. वहीं नीतीश कुमार लगातार राज्य के दो युवा चेहरों तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और चिराग पासवान (Chirag Paswan) के निशाने पर बने हुए हैं. दोनों ही नेता रोजाना सीएम से सवाल पूछते हैं या फिर उनपर निशाना साधते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर एलजेपी नेता चिराग पासवान (LJP Leader Chirag Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तंज कसा है. उन्होंने बीजेपी के विज्ञापन को लेकर कहा कि नीतीश कुमार को भाजपा का शुक्रगुज़ार होना चाहिए.
चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आदरणीय नीतीश कुमार जी को प्रमाण पत्र की आवश्यकता ख़त्म होती नहीं दिख रही है. बीजेपी के साथीयों का नीतीश जी को पुरे पन्ने का विज्ञापन और प्रमाणपत्र देने के लिए शुक्रगुज़ार होना चाहिए और जिस तरीक़े से भाजपा गठबंधन के लिए ईमानदार है वैसे ही नीतीश जी को भी होना चाहिए. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरजेडी और कांग्रेस पर किया कटाक्ष, कहा- 'लालटेन' और 'हाथ' पकड़कर नहीं, 'कमल' पर बैठकर आती हैं लक्ष्मी
चिराग पासवान का ट्वीट-
आदरणीय @NitishKumar जी को प्रमाण पत्र की आवश्यकता ख़त्म होती नहीं दिख रही है।@BJP4India के साथीयों का @NitishKumar जी को पुरे पन्ने का विज्ञापन और प्रमाणपत्र देने के लिए शुक्रगुज़ार होना चाहिए और जिस तरीक़े से भाजपा गठबंधन के लिए ईमानदार है वैसे ही नीतीश जी को भी होना चाहिए। pic.twitter.com/H6462s6vq1
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 25, 2020
वहीं चिराग पासवान लगातार जेडीयू और सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. उनका कहना है कि सूबे में बीजेपी-एलजेपी की सरकार बनेगी. साथ ही एनडीए से बाहर होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी को लेकर चिराग नरम नजर आते हैं. उनका कहना है कि बीजेपी अपना गठबंधन धर्म निभाए और मेरे खिलाफ बोलना है रो बोले. विपक्ष के वोटकटवा पार्टी कहने पर वे इसका विरोध करते नजर आ रहे हैं.