Chhattisgarh-Mizoram Election 2023: चुनाव आयोग के ऐलान के बाद पांच राज्यों में दो राज्यों में छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मंगलवार सात नवंबर को मतदान होने जा रहे हैं. जिसकों लेकर दोनों राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गए हैं. छत्तीसगढ़ में जहां पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं मिजोरम की क सभी 40 सीटों पर एक ही चरण में वोट डालें जाएंगे. वहीं दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. दोनों राज्यों के मतदान होने के बाद वोटों की गिनती तीन दिसम्बर को की जाएगी. उसी दिन परिणाम भी घोषित होंगे.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग और राजनांदगांव सहित चार अन्य जिलों के 20 सीटों में होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पहले चरण के मतदान में राज्य के 40,78,681 मतदाता 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. यह भी पढ़े: Mizoram Election 2023: मिजोरम के 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग कल, सुरक्षा के कड़े इंतेजाम, 174 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
छत्तीसगढ़ में 223 उम्मीदवार मैदान में:
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार हैं जिनमें 198 पुरुष तथा 25 महिला हैं. प्रथम चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. प्रथम चरण में निर्वाचन के लिए कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
छत्तीसगढ़ में सुबह 8 बजे से वोटिंग:
इन उम्मीदवरों में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बस्तर के सांसद दीपक बैज, कांग्रेस सरकार के तीन मंत्री, भाजपा की ओर से चार पूर्व मंत्री और एक पूर्व आईएएस अधिकारी शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 विधानसभा क्षेत्रों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा दस विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.
मिजोरम में 174 उम्मीदवार मैदान में:
मिजोरम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मधुप व्यास ने कहा कि मिजोरम के सभी 1,276 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा और शाम चार बजे तक जारी रहेगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी.
मिजोरम में 7 बजे से मतदान:
एक और अधिकारी ने कहा कि इनमें से 149 सुदूर मतदान केंद्र हैं, जबकि अंतरराज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के करीब 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. व्यास ने कहा, “मिजोरम में देश में सबसे शांतिपूर्ण चुनाव कराने की परंपरा रही है। हमें उम्मीद है कि हम इसे बरकरार रखेंगे.'' उन्होंने कहा कि 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के ल0%A4%BE%E0%A4%8F%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%87+%E0%A4%B5%E0%A5%8B%E0%A4%9F%2C+%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%BE+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A5%9C%E0%A5%87+%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%87%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%AE', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">