Amit Shah Recovers From COVID-19: गृह मंत्री अमित शाह कोविड-19 से हुए ठीक, एमपी मनोज तिवारी ने किया ट्वीट
गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से जूझ रहे देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को लेकर रविवार यानि आज भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ' देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह जी का कोविड रिपोर्ट निगेटिव आया है.' इसके पश्चात् केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने भी उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि यह सुनकर राहत मिली है अमित शाह की कोविड टेस्ट रिपोर्ट नेगिटिव आई है. लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया. इस बीच गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि, 'गृह मंत्री अमित शाह का कोविड टेस्ट अभी नहीं हुआ है.' बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह गुरुग्राम (Gurugram) स्थित मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती हैं. शाह की तबियत पहले से काफी बेहतर है.

गौरतलब हो कि हाल ही में अमित शाह भी कोविड-19 (COVID-19) के चपेट में आ गए थे. उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए इस खबर की पुष्टि की थी. शाह ने लिखा, 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं.'

यह भी पढ़ें- Ram Mandir Bhumi Pujan: गृहमंत्री अमित शाह बोले-राम मंदिर निर्माण असंख्य रामभक्तों के सदियों के निरंतर त्याग-संघर्ष, तपस्या और बलिदान का परिणाम

अमित शाह के कोविड-19 पाए जानें के बाद कई दिग्गज नेताओं और उनके प्रशंसकों ने ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, 'अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है. कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है. आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है.'

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा था कि, 'माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.'