Ambedkar Nagar Lok Sabha constituency: उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों में से 55वें नंबर की अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) सीट के रुझान आने लगे हैं. साला 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर यहां पर भी देखने को मिली थी. यहां से बीजेपी के हरिओम पांडे ने बसपा के उम्मीदवार राकेश पांडे को हराया था. इस बार बीजेपी जहां मुकुट बिहारी वर्मा तो वहीं सपा-बसपा ने रितेश पांडे और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ( लोहिया ) ने प्रेमनाथ निषाद को मैदान में उतारा है. उत्तर प्रदेश के 80 सीटों पर कुल 7 चरण में मतदान हुए थे.
उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों में से 55वें नंबर की अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) सीट है. अंबेडकर नगर लोकसभा की सीट का इतिहास काफी दिलचस्प है. इससे पहले यह अकबरपुर संसदीय क्षेत्र के अंनर्गत आती थी. राम मनोहर लोहिया की जन्मभूमि होने के नाते भी आंबेडकर नगर खासा महत्त्व रखता है. साला 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर यहां पर भी देखने को मिली थी. यहां से बीजेपी के हरिओम पांडे ने बसपा के उम्मीदवार राकेश पांडे को हराया था. लेकिन इस माना जा रहा है कि सपा-बसपा इस बार बीजेपी को कांटे की टक्कर दे सकती हैं.
अंबेडकर नगर से तीन ऐसे लोग हैं जो तीन-तीन बार सांसद चुने गए हैं. इनके नाम कांग्रेस नेता पन्नालाल, जनता पार्टी और लोकदल से राम अवध और बहुजन समाज पार्टी की मायावती शामिल हैं. साल 2009 में यहां पहली बार आमचुनाव हुए जिसमें बहुजन समाज पार्टी के राकेश पाण्डेय विजयी हुए लेकिन 2014 बीजेपी ने अपना परचम लहराया.
यह भी पढ़ें:- प्रतापगढ़ लोकसभा सीट: बीजेपी-कांग्रेस और महागठबंधन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला
साल 2014 में किस पार्टी को मिले कितने वोट
बीजेपी: हरी ओम पांडे, 4,32,104 वोट मिले.
बसपा: राकेश पांडे, 2,92,675 वोट मिले.
सपा: राम मूर्ति वर्मा, 2,34,467 वोट मिले.
कांग्रेस: अशोक सिंह, 22,775 वोट मिले.
अंबेडकर लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा अकबरपुर, जलालपुर, टांडा, कटेहरी और गोशाईगंज शामिल है. बता दें कि देश में सात चरणों में वोट डाले गए थे. 11 अप्रैल 2019 को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो वहीं 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए वोट डाले गए. दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 117, चौथे चरण में 71, पांचवे चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों के वोट डाले गए.