केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा- अमित शाह का नाम आने के साथ ही खत्म हो गई सभी चुनौतियां
नित्यानंद राय (Photo Credits: ANI)

नव-नियुक्त केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने शनिवार को कहा कि जहां भी अमित शाह (Amit Shah) का नाम आता है, सभी चुनौतियां खत्म हो जाती हैं. केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह के मातहत मंत्रालय में कनिष्ठ मंत्री का पद संभालने के बाद राय ने यह बयान दिया है. अमित शाह ने शनिवार को गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) का कार्यभार संभाला. नए पद और मंत्रालय के साथ आने वाली चुनौतियों के बारे में सवाल करने पर नित्यानंद राय ने कहा, ‘‘जहां अमित शाह का नाम आता है, सभी चुनौतियां खत्म हो जाती हैं.’’ नित्यानंद राय ने यह भी कहा कि वह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद से जुड़ी सभी जिम्मेदारियां ईमानदारी से निभाएंगे.

बता दें कि नित्यानंद राय अभी बिहार प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भी हैं. वे बिहार के उजियारपुर लोकसभा सीट से जीतकर केंद्रीय राजनीति में पहुंचे हैं. उन्होंने बिहार महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को हराया था. यह भी पढ़ें- अमित शाह ने संभाला गृह मंत्री का कार्यभार, राजनाथ सिंह ने लिया रक्षा मंत्रालय का चार्ज

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) को लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में प्रचंड बहुमत मिला है. अकेले बीजेपी को 303 सीटें मिली हैं. बतौर पार्टी अध्यक्ष इस जीत के रणनीतिकार अमित शाह रहे.

भाषा इनपुट