गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर लोकसभा सीट से सांसद अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को देश के नए गृह मंत्री (Home Minister) के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया. इस दौरान गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी और नित्यानंद राय (Nityanand Rai) भी मौजूद रहे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) से सांसद राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी रक्षा मंत्री (Defence Minister) के रूप में चार्ज संभाला. इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक (Shripad Yesso Naik) भी मौजूद रहे. मालूम हो कि रक्षा मंत्री के तौर पर अपना प्रभार संभालने से पहले राजनाथ सिंह दिल्ली (Delhi) स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial) पहुंचे और शहीदों को याद किया. इस दौरान उनके साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह (Admiral Karambir Singh) भी मौजूद रहे. इसके साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय का कार्यभार संभाला.
भारत के नए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष ढेरों चुनौतियों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण चुनौती तीनों सेवाओं के आधुनिकीकरण के काम में तेजी लाना है. उनके लिए अन्य बड़ी चुनौती चीन के साथ लगी सीमाओं पर शांति बनाए रखने की है. वह रक्षा मंत्री का पदभार ऐसे समय संभाल रहे हैं जबकि भारत ने तीन महीने पहले पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमला किया और माना जा रहा है कि सीमा पार आतंकवाद से निपटने के लिए भारत इसी नीति पर आगे भी चलेगा. यह भी पढ़ें- Modi Cabinet 2.0: अमित शाह को गृह, राजनाथ को रक्षा, निर्मला को वित्त, जयशंकर को विदेश मंत्रालय का जिम्मा, देखें पूरी लिस्ट
Delhi: Amit Shah takes charge as the Union Home Minister. MoS (Ministry of Home Affairs) G Kishan Reddy and Nityanand Rai are also present. pic.twitter.com/FaxGYpuiT0
— ANI (@ANI) June 1, 2019
Delhi: Rajnath Singh takes charge as the Defence Minister. MoS in the Ministry of Defence, Shripad Yesso Naik also present. pic.twitter.com/usBuBxNCDq
— ANI (@ANI) June 1, 2019
Delhi: Narendra Singh Tomar takes charge as the Minister of Agriculture and Farmers Welfare. pic.twitter.com/ePu4gh9jkq
— ANI (@ANI) June 1, 2019
Delhi: Ministers of State in the Ministry of Home Affairs, G Kishan Reddy and Nityanand Rai take charge. pic.twitter.com/pneie76UPD
— ANI (@ANI) June 1, 2019
राजनाथ सिंह को सेना, नौसेना और वायुसेना की युद्धक क्षमताओं को मजबूत बनाने की चुनौती का सामना करना है. इसकी वजह यह है कि क्षेत्रीय सुरक्षा के समीकरणों और भू राजनीतिक परिदृश्य में परिवर्तन आ रहा है. बता दें कि मोदी कैबिनेट में नंबर दो का दर्जा पाने वाले गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) में नए चेहरे के तौर पर शामिल हो रहे हैं.