Agriculture Minister's Statement: कृषि मंत्री ने कर्ज नहीं भरनेवाले किसानों पर साधा निशाना, कहा ,' कर्ज माफ़ होगा इसलिए नहीं चुकाते लोन
Credit-(X )

Agriculture Minister's Statement: राज्य के कृषि मंत्री ने बजट पर चर्चा करते हुए कहा की ,' किसानों को कम ब्याज पर कर्ज दिया जाता है, इन कर्ज का ब्याज और कम हो इसके लिए वे प्रयास कर रहे है. इसके साथ ही उन्होंने कर्ज डुबोनेवाले किसानों पर भी निशाना साधा है.कृषि मंत्री ने कहा कि कई लोग इसलिए कर्ज नहीं चुकाते है, क्योंकि सरकार कर्ज माफ करेगी, ऐसा उन्हें लगता है जो   गलत है. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कर्ज न चुकाने वालें किसानों पर निशाना साधा.

राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने कहा कि किसानों को कम ब्याज दर पर कर्ज मिल सके इसके लिए नाबार्ड और आरबीआई से चर्चा करनी होगी. इस मौके पर बोलते हुए कृषि मंत्री ने खेती के तरीके पर चिंता जताई.रसायनिक उपचारित सब्जियों से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. इस बारे में बात करते हुए कोकाटे ने कहा, वर्तमान में रासायनिक खेती बढ़ती जा रही है. यह एक स्वास्थ्य के लिए खतरा है, जिससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है.ये भी पढ़े:PM Kisan 19th Installment: खुशखबरी! इस दिन जारी होगी ₹2000 की किस्त, फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम

रासायनिक खेती से स्वास्थ पर असर

उन्होंने कहा कि,'रासायनिक खेती से कैंसर जैसी बीमारियाँ होती हैं. जब हम हॉस्पिटल जाते हैं तो हमें रासायनिक खेती के नकारात्मक पहलू दिखाई देते हैं.इसलिए कृषि मंत्री कोकाटे ने कहा कि अच्छे खाद्य  की खेती करें और खाएं.

आम जनता के फायदे का बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में बजट पेश किया. इस मौके पर उन्होंने किसानों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने कहा कि यह बजट आम नागरिकों के लिए है.

उन्होंने कहा की ये सकारात्मक बजट है. अनाज और दालों के लिए केंद्र सरकार मदद करेगी. तुअर की नई किस्में आ गई हैं. महाराष्ट्र में 27 प्रतिशत बागवान हैं, 70 प्रतिशत कृषि योग्य भूमि है.कृषि क्षेत्र में काम करना होगा. अच्छी खेती करना और अच्छा खाना ये महत्वपूर्ण है. कुछ संशोधन हुए है, लेकिन उसकी रफ्तार कम है. नए बीजों को लाकर विकास किया है, प्रयोग किया है ,वह अच्छा है और हम कम खर्च में संशोधन करेंगे.अजित पवार ने किसानों के कर्ज के लिए बैंकों को निर्देश दिए हैं. कृषि मंत्री कोकाटे ने यह भी कहा कि कर्जदारों और जमाकर्ताओं को राहत देने की योजना है.