
PM Kisan 19th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 19वीं किस्त फरवरी में किसानों के खातों में ट्रांसफर होने की उम्मीद है. योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे कि अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना, आधार और बैंक खाते का सही मिलान करना, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) ऑप्शन को एक्टिव रखना, ई-केवाईसी पूरा करना और पीएम किसान पोर्टल पर आधार स्टेटस चेक करना.
कृषि मंत्रालय के मुताबिक, किसान अभी भी इस योजना में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जो एक सतत प्रक्रिया है. किसान पीएम-किसान पोर्टल पर ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
ऐसे चेक करें लाभार्थी स्टेटस
इसके अलावा किसान पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन और लाभ का स्टेटस चेक कर सकते हैं. वे आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर अपने लाभार्थी सूची में नाम चेक कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में शुरू की गई यह योजना किसानों को आय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई थी.
हर साल मिलते हैं 6000 रुपये
इस योजना के तहत प्रत्येक किसान परिवार को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं, जो 2000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में जमा कर दिए जाते हैं.