अगरतला: विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद तीन राज्यों में मिली हार से सबक लेते हुए बीजेपी ने अब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तैयारियां शुरु कर दी है. त्रिपुरा की राजधानी अगरतला (Agartala) में बीजेपी अध्यक्ष (Bjp President) अमित शाह (Amit Shah)ने शनिवार को कहा कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव विकास, रक्षा और देश के आत्मसम्मान जैसे अहम मुद्दों पर लड़ेगी. इस मौके पर उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटों पर शानदार जीत हासिल करेगी और पीएम नरेंद्र मोदी की सत्ता बरकरार रहेगी.
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर (North East) क्षेत्रों की सभी 8 सरकारें कांग्रेस के हाथों से निकल चुकी हैं और अब वो सभी एनडीए के साथ हैं. इस क्षेत्र में मोदी जी की लहर बरकरार है और हमें पूरा भरोसा है कि पूर्वोत्तर में हमारी पार्टी 25 में से 21 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
BJP President Amit Shah in Agartala earlier today: In North-East, all 8 governments have gone out of Congress’ hands and are now with the NDA. We’re confident of winning more than 21 seats in North-East. There is a wave in favour of Narendra Modi ji in this region. #Tripura pic.twitter.com/4q5CxIHYea
— ANI (@ANI) January 5, 2019
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी 42 में से 23 से ज्यादा सीटों पर शानदार जीत हासिल करेगी. उन्होंने साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान बीजेपी ने 282 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जो देश में सरकार बनाने लिए जरूरी सीटों की संख्या से ज्यादा थी. अब उन्होंने यह दावा किया है कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने तेज की चुनाव की तैयारियां, देश के इन राज्यों में नियुक्त किए प्रभारी
इस मौके पर अमित शाह ने विरोधी दलों के एकजुट होने और महागठबंधन बनाने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की महागंठबंधन सरकार जनता को एक मजबूर सरकार देगी, जबकि मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी जनता को एक मजबूत सरकार देगी.