लोकसभा चुनाव 2019: साल 2019 का आगाज होते ही बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) को लेकर अपनी तैयारियां जोरों- शोरों से शुरू कर दी है. देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए बीजेपी (BJP) हर मुमकिन कोशिश कर रही है. बीजेपी हर हाल में कांग्रेस को इस चुनावी दंगल में शिकस्त देना चाहती है, इसलिए पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. इसी कड़ी में बीजेपी ने देश के कई राज्यों में प्रभारियों (InCharge) और उप-प्रभारियों (Co Incharge)की तैनाती का काम भी शुरु कर दिया है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने तमिलनाडू, पांडिचेरी, अंडमान-निकोबार, कर्नाटक. दिल्ली, हरियाणा, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर के लिए प्रभारी और उप- प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं.
Bharatiya Janata Party appoints election in-charge & co-incharge for Tamil Nadu,Puducherry, Andaman-Nicobar Islands,Karnataka, Delhi, Haryana, Tripura and Jammu & Kashmir, ahead of 2019 Lok Sabha elections pic.twitter.com/2Hr74rHhHX
— ANI (@ANI) January 5, 2019
बीजेपी द्वारा जारी की गई प्रभारी और उप-प्रभारी की लिस्ट के अनुसार, तमिलनाडु, पांडिचेरी और अंडमान-निकोबार के लिए पीयूष गोयल को प्रभारी और सी टी रवि को उप प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के प्रभारी के तौर पर जगत प्रसाद नड्डा को नियुक्त किया गया है. यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- समझ नहीं आता कांग्रेस ने सरकार चलाई है या मिशेल मामा का दरबार
उधर कर्नाटक में मुरलीधर राव को प्रभारी और श्रीमति किरण महेश्वरी को उप प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. दिल्ली में श्रीमति निर्मला सीतारमण को प्रभारी और जयभान सिंह पवैया को उप- प्रभारी बनाया गया है. हरियाणा में कलराज मिश्र को प्रभारी और विश्वास सारंग को उप-प्रभारी बनाया गया है. त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में अविनाश राय खन्ना को प्रभारी बनाया गया है.