प्रधानमंत्री मोदी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- समझ नहीं आता कांग्रेस ने सरकार चलाई है या मिशेल मामा का दरबार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को ओडिशा (Odisha) के बारीपड़ा में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने एक तरफ जनता से यह कहा कि विकास, सबका विकास, तेज विकास और संपूर्ण विकास यही केंद्र सरकार के संस्कार है, तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी कांग्रेस (Congress) पर भी जमकर बरसे. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2004 से 2014 के बीच देश की सेना को कमजोर करने की साजिश की गई और इसे देश देख रहा है.

इस मौके पर उन्होंने यह कहा कि समझ नहीं आता कि कांग्रेस ने सरकार चलाई है या अपने मिशेल मामा का दरबार चलाया है. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि देश के बजाय बिचौलियों के हितों की रक्षा करने में जिस-जिस की भूमिका रही है, उनका पूरा हिसाब जांच एजेंसी करेगी, देश की जनता करेगी.

पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला यहीं नहीं थमा, आगे उन्होंने कहा कि देश की आंखों में धूल झोंकने वालों की नीयत को, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों की राजनीति को और अपने मनोरंजन के लिए पवित्र संसद का इस्तेमाल करने वालों के बचपने को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के सामने उजागर कर दिया है.

उन्होंने कहा कि इनको ये साफगोई, ये सच्चाई इसलिए भी खटक रही है, क्योंकि इनके राज खुल रहे हैं. कल ही अखबारों में एक रिपोर्ट आई है कि हेलकॉप्टर घोटाले का बिचौलिया, कांग्रेस के करप्शन का राजदार मिशेल, जिसको विदेश से यहां लाया गया है. उसकी एक चिट्ठी से खुलासा हुआ है कि इस राजदार की कांग्रेस के टॉप के नेताओं और मंत्रियों से गहरी पहचान थी. यह भी पढ़ें: राफेल डील पर PM मोदी बोले- सब सच्चाई बाहर आ चुकी है, आरोप सरकार पर लगे है मुझ पर नहीं

गौरतलब है कि बारीपड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज हम 21वीं सदी के उस पड़ाव पर हैं, जब कनेक्टिविटी पर बहुत जोर देने की जरूरत है. इसलिए हमारी सरकार पूरे देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर निरंतर जोर दे रही है. इसमें भी पूर्वी भारत, उत्तरी भारत पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.