शिवसेना (Shiv Sena) नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) की समझ को लेकर एक बड़े न्यूज चैनल की सीनियर एंकर द्वारा लाइव टीवी (Live TV) पर की गई टिप्पणी एक बड़ी चूक साबित हुई. न्यूजरीडर ने न केवल ठाकरे बल्कि कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी तंज कसा, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आईटी सेल उनके कुछ भाषणों और इंटरव्यू के लिए 'पप्पू' भी कहती है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहे लाइव टीवी प्रसारण के एक क्लिप में एंकर (Anchor) यह कहते हुए सुनाई देती है, 'ये (आदित्य ठाकरे) शिवसेना का राहुल गांधी साबित होगा.'
एंकर के मुताबिक, राहुल गांधी के नेतृत्व में जिस तरह कांग्रेस की चुनावी प्रासंगिकता (Electoral Relevance) कम हुई ठीक उसी तरह आदित्य ठाकरे शिवसेना के पतन का नेतृत्व करेंगे. ट्विटर यूजर्स (Twitter Users) के मुताबिक, यह चूक आज तक न्यूज चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप से हुई है. यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Elections 2019 ABP News Opinion Poll: महाराष्ट्र में एनडीए की होगी वापसी, बीजेपी-शिवसेना को इतने सीटों पर मिलेगी जीत.
देखें लाइव टीवी पर एंकर से हुई चूक का वीडियो-
शिव सेना के राहुल गांधी 😂😂 pic.twitter.com/Orad0q6x5h
— Amrita Pandey (@Amrita_pandey1) September 21, 2019
देखें पूरा वीडियो-
Are you talking about this? 🤔 pic.twitter.com/o7loHp2PcS
— Riaz Ahmed (@karmariaz) September 21, 2019
इस बीच, आदित्य ठाकरे पर इस तरह की टिप्पणी करने को लेकर शिवसेना की दिग्गज नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने एंकर की कड़ी आलोचना की है. ज्ञात हो कि प्रियंका चतुर्वेदी लंबे वक्त तक कांग्रेस में रही हैं और इसी साल अप्रैल महीने में शिवसेना में शामिल हुई हैं.
प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा, 'दूसरों को पप्पू कहना और उनकी समझ पर बोलना ठीक है. लेकिन दशकों तक उस माध्यम में काम करने के बावजूद यह नहीं जानना कि आप ऑन एयर हैं और अपने नजरिए को 'एक्स्पर्ट' व्यूज बताना निश्चित तौर पर आपकी 'इंटेलिजेंस' को उजागर करता है. बस कह रही हूं.'
प्रियंका चतुर्वेदी का ट्वीट-
Also, its ok to call others Pappu or speak about their intelligence. But not knowing you’re on air, after decades of working in that space and voicing your ‘expert’ views definitely exposes your ‘intelligence’. Just saying.
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) September 21, 2019
बहरहाल, वीडियो वायरल होने के बाद अंजना ओम कश्यप ने कहा कि उन्हें आदित्य ठाकरे पर दिए अपने बयान पर पछतावा है. अंजना ओम कश्यप ने ट्वीट कर लिखा, 'आदित्य ठाकरे पर मेरी टिप्पणी जो द्वेष के साथ फैलाई जा रही है, वह एक चूक थी. मुझे इसका अफसोस है. यह किसी भी तरह से चैनल या नेटवर्क के विचारों को नहीं दर्शाता है.'
अंजना ओम कश्यप का ट्वीट-
My remark on Aditya Thackeray which is being spread with malice was out of lapse of judgement. I regret it. This, by no means, reflects the views of the channel or the network.
— Anjana Om Kashyap (@anjanaomkashyap) September 21, 2019
उल्लेखनीय है कि युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे हैं. शनिवार को मुंबई में ‘इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2019’ के दौरान आदित्य ठाकरे से जब पूछा गया कि क्या वह महाराष्ट्र के अगले उपमुख्यमंत्री होंगे तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला उनके पिता, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे.