Maharashtra Assembly Elections 2019 ABP News Opinion Poll: महाराष्ट्र में एनडीए की होगी वापसी, बीजेपी-शिवसेना को इतने सीटों पर मिलेगी जीत
उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस और पीएम मोदी (Photo Credits- PTI)

निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शनिवार को महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Maharashtra and Haryana Assembly Elections) के कार्यक्रम की घोषणा कर दी. महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान एक चरण में 21 अक्टूबर को होगा. वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. इस बीच, एबीपी न्यूज और सी-वोटर का ओपिनियन पोल सामने आया है. ओपिनियन पोल के अनुसार, महाराष्ट्र ((Maharashtra) की 288 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए को 205 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. वहीं, कांग्रेस (Congress) और उसकी सहयोगी पार्टियों के खाते में 55 सीटें जा सकती हैं. अन्य को 28 सीटें मिलने की संभावना है.

ओपिनियन पोल के मुताबिक, इस चुनाव में बीजेपी को 46 प्रतिशत, कांग्रेस को 30 प्रतिशत और अन्य पार्टियों को 24 प्रतिशत वोट मिल सकता है. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में अपनी सत्ता बचाए रखने के लिये बीजेपी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन से होगा. 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 122 सीटों पर जीत मिली थी. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने बनाया मेगा प्लान, इन नेताओं को दी अहम जिम्मेदारी.

वहीं, शिवसेना के खाते में 63 सीटें गई थीं. कांग्रेस के खाते में 42 तो एनसीपी को 41 सीटें मिली थीं. गौरतलब है कि 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना के बीच सहमति नहीं बन पाई थी और दोनों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. हालांकि चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए दोनों ने हाथ मिला लिया था.