अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: कभी कभी छोटी छोटी बातों को लेकर विवाद सामने आता है और कई बार तो लोगों में मारपीट भी हो जाती है. ऐसा ही एक वीडियो अलीगढ़ के कुंजलपुर गांव से सामने आया है. जहां पर कुत्ते के काटने के बाद विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दरोगा और उसके भाई ने नाबालिग भाई बहन की पिटाई कर दी. गांव में छुट्टी बिताने आए दो पुलिसकर्मियों ने एक साधारण विवाद को लेकर दो नाबालिग बच्चों पर लाठी-डंडों की बारिश कर दी. कारण था एक कुत्ते के काटने को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देख सकते है कि नाबालिग भाई को दो लोग डंडे से पीट रहे है और इसकी बहन जब इसे बचाने आती है तो ये लोग उसे भी नहीं बक्शते.
इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया X पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: अमानवीयता की हदें पार! कुत्ते के भौंकने पर रिटायर्ड फौजी ने अपनी गन से चला दी गोली, आगरा की घटना से लोगों में आक्रोश
दरोगा और उसके भाई ने नाबालिगों को पीटा
अलीगढ़ में पुलिस की गुंडागर्दी देखिए
कुत्ते के काटने को लेकर विवाद, दरोगा और सिपाही ने भाई- बहन को सरेआम लाठी-डंडों से की पिटाई, वीडियो वायरल pic.twitter.com/NvmYCrqFuF
— Priya singh (@priyarajputlive) June 16, 2025
दरोगा और सिपाही की दबंगई
सहारनपुर में तैनात दरोगा भीम प्रकाश और बरेली में पदस्थ सिपाही लखमीचंद अपने गांव लौटे थे. इसी दौरान गांव में एक कुत्ते के काटने की मामूली बात पर दोनों ने गुस्से में आपा खो दिया.घटना के वीडियो में साफ दिखता है कि दोनों वर्दीधारी भाइयों ने पहले एक नाबालिग लड़के को पीटा, और जब उसकी बहन उसे बचाने आई, तो उसे भी पीट डाला.
दोनों ने डंडों से की पिटाई
स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को शांत कराने की बहुत कोशिश की, लेकिन दोनों पुलिसकर्मी किसी की सुनने को तैयार नहीं थे. पीड़ित भाई-बहन लगातार विनती करते रहे, लेकिन उनकी एक न सुनी गई.आखिर किसी ने पूरी घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया
घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब जाकर मामले ने गंभीर रूप लिया. एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना अतरौली को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए. वीडियो में दिखाई देने वाले दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.पीड़ित नाबालिगों का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें उनके शरीर पर गंभीर चोटों की पुष्टि हुई है. अतरौली के सीओ राजीव कुमार द्विवेदी ने जानकारी दी कि घटना 14 जून की है, और अब विधिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.













QuickLY