मुंबई की एक अदालत ने पीएमसी बैंक घोटाला (PMC Bank) मामले में हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) के प्रमोटर्स ने अपील कर कहा है कि संपत्ति बेचकर कर्ज चुकाया जाए. HDIL के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राकेश वाधवन (Rakesh Wadhawan) और उनके बेटे सारंग और प्नेरमोटर्स ने प्रवर्तन निदेशालय, EOW, वित्त मंत्रालय, RBI, गवर्नर, उप राज्यपाल को पत्र लिखकर अपील की है. जीने चीजों को बेचकर पैसे चुकाने को कहा है उनमे फेरिटी यॉट, फाल्कन एयरक्राफ्ट, विदेश से मंगाई गई ऑडी कार, रॉल्स रॉयस फेंटम, बेंटले कॉन्टिनेंटल और 7 सीटर स्पीड बोट का जिक्र है. कुछ दिनों पहले की गई कार्रवाई में चेयरमैन राकेश बधावन और उनके बेटे सारंग बधावन के प्राइवेट जेट तथा 60 करोड़ रुपये मूल्य के जेवर जब्त किए हैं. इसके साथ ही पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह के बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए हैं, साथ ही लगभग 10 करोड़ रुपये के जमा/सावधि जमा राशि भी जब्त कर ली गई है.
बता दें कि एचडीआईएल प्रोमोटर के खिलाफ पीएमसी बैंक के 4,355 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का मामला भी दर्ज करवाया है. वित्तीय जांच एजेंसी एचडीआईएल से जुड़ीं 18 अन्य कंपनियों के विवरणों को भी खंगाल रही है. इस सिलसिले में राकेश वधावन और उनके बेटे को पहले मामले के सिलसिले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था. वहीं इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को बुधवार को महानगर मजिस्ट्रेट एस . जी . शेख के समक्ष पेश किया था. बुधवार को तीनों की पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी. उसके बाद मजिस्ट्रेट ने तीनों आरोपियों को 23 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
HDIL promoters write to agencies to sell their assets for making payments to PMC Bank
Read @ANI Story | https://t.co/lS9LEiIS54 pic.twitter.com/8R3LBwM5HU
— ANI Digital (@ani_digital) October 16, 2019
गौरतलब हो कि पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक में 4355 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने इस पर प्रतिबंध लगा रखे हैं. इसके तहत बैंक से छह महीने की अवधि में 40,000 रुपये तक ही धन निकाले जाने की सीमा निर्धारित किये जाने के बाद से ग्राहकों में खलबली मची हुयी है और उनमें हताशा व्याप्त है. खाताधारक आंदोलन कर सरकार से अपील कर रहे हैं कि उनके पैसे उन्हें दिए जाएं.
बैंक के करीब नौ हजार करोड़ रुपये के ऋणों का 70 फीसदी कथित रूप से रियल इस्टेट फर्म एचडीआईएल ने ले रखा है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अनुसार एचडीआईएल का यह ऋण गैर निष्पादित संपत्ति बन गया था लेकिन बैंक प्रबंधन ने रिजर्व बैंक की जांच से इस तथ्य को छिपा लिया था.
यह भी पढ़ें:- PMC Bank Crisis: बैंक की महिला खाताधारक ने की आत्महत्या, पुलिस ने बैंक संकट से इसका संबंध होने से किया इनकार.
पीएमसी बैंक (PMC Bank) धोखाधड़ी मामले में आलोचनाओं का सामना कर रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा है कि वह राज्य में आगामी विधानसभा के समाप्त होते ही जमाकर्ताओं की मदद करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के बाद वह केंद्र सरकार के सामने खुद यह मुद्दा उठाएंगे. उन्होंने कहा ‘मैं केंद्र से अनुरोध करूंगा की जमाकर्ताओं के पैसे वापस दिलाने में मदद करें.