PMC Bank Crisis: बैंक की महिला खाताधारक ने की आत्महत्या, पुलिस ने बैंक संकट से इसका संबंध होने से किया इनकार
पीएमसी बैंक (Photo Credits: PTI)

मुंबई: पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) घोटाले के पीड़ित खाताधारकों के पैसे फंसने और फिर उसे न एक साथ न निकाल पाने से परेशान हैं. इसी बीच तीन लोगों की जान चली गई. मुंबई के ओशिवारा में संजय गुलाटी और मुलुंड कॉलॉनी त्रिकोणी गार्डन में फट्टोमल पंजाबी की मौत महज 24 घंटे के भीतर हार्ट अटैक से हो गई. वहीं अब एक महिला डॉक्टर के मौत की खबर सामने आई है. 39 वर्षीय महिला डॉक्टर निवेदिता बिजलानी ने मुंबई के अपने घर पर आत्महत्या कर ली. महिला डॉक्टर PMC Bank में खाता है. फिलहाल आत्महत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. हालांकि एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को नहीं लगता कि इस आत्महत्या का संबंध पीएमसी बैंक के संकट और हजारों जमाकर्ताओं पर आयी वित्तीय परेशानी से है. पिछले साल मार्च में अमेरिका में खुदकुशी करने की कथित तौर पर कोशिश की थी.

बता दें कि इससे पहले ओशिवरा के निवासी संजय गुलाटी सोमवार सुबह शहर की एक अदालत के बाहर आयोजित जमाकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने गए थे. पैसा फंसने के कारण वह तनाव में चल रहे थे. आंदोलनकारी जमाकर्ताओं में से एक मनाली नारकर ने बताया कि गुलाटी अपने 51 वर्षीय पिता के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए थे. प्रदर्शन स्थल पर बनाए गए वीडियो में गुलाटी के पिता ने दावा किया कि उनके परिवार ने बैंक में 90 लाख रुपए से अधिक की राशि जमा करवाई थी.

वहीं मुंबई के मुलुंड कॉलॉनी त्रिकोणी गार्डन में फत्तोमल पंजाबी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घर के लोगों का कहा कहना है फत्तोमल के परिवार वालों का कहना है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है.उनका भी पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक के खाते में 8 से 9 लाख रुपये जमा था. मौत से पहले फत्तोमल ने बैंक के बाहर प्रदर्शन और भूख हड़ताल में शामिल हुए थे. लेकिन कल दोपहर दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

गौरतलब हो कि पीएमसी बैंक (PMC Bank) धोखाधड़ी मामले में आलोचनाओं का सामना कर रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा है कि वह राज्य में आगामी विधानसभा के समाप्त होते ही जमाकर्ताओं की मदद करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के बाद वह केंद्र सरकार के सामने खुद यह मुद्दा उठाएंगे. उन्होंने कहा ‘मैं केंद्र से अनुरोध करूंगा की जमाकर्ताओं के पैसे वापस दिलाने में मदद करें.

यह भी पढ़ें:- PMC Bank Crisis: 24 घंटों के भीतर एक और खाताधारक ने तोड़ा दम, रिपोर्ट्स का दावा.

बता दें कि पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) के ग्राहकों के लिए निकासी सीमा बढ़ा दी है. ग्रहाक 6 महीने में 25 हजार रुपये की जगह 40 हजार रुपये तक निकाल सकेंगे.  पीएमसी बैंक में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आने के बाद पिछले महीने रिजर्व बैंक ने इस बैंक के ग्राहकों के लिये नकद निकासी की सीमा तय करने के साथ ही बैंक पर कई तरह के अन्य प्रतिबंध लगा दिये (भाषा इनपुट )