मुंबई: पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले के पीड़ित खाताधारक संजय गुलाटी की मौत के बाद अब एक और खाताधारक की मौत की खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित खाताधारक का नाम फत्तोमल पंजाबी बताया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार फत्तोमल पंजाबी की मौत हार्ट अटैक से हुई. बताया जा रहा है कि पीएमसी बैंक के मुलुंड शाखा में था फत्तो पंजाबी का एकाउंट था. हालांकि, ये सभी बातें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार है. पीएमसी बैंक में वित्तीय गड़बड़ियों के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने पीएमसी पर कई पाबंदियां लगा दी है, जिससे बैंक खाताधारक संकट में हैं. बैंक होल्डर लगातार अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
वहीं मामले में महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार के समक्ष पीएमसी बैंक का मुद्दा उठाएंगे. उन्होंने कहा ‘मैं केंद्र से अनुरोध करूंगा की जमाकर्ताओं के पैसे वापस दिलाने में मदद करें. मैं निजी रूप से इस मुद्दे को देखूंगा.'
एक और खाताधारक ने तोड़ा दम-
Very sad to hear about the death of
*Fatto Punjabi*
Due to sudden heart attack
One more victim of Pmc Bank, has his account in PMC mulund@Charanssapra @INCMaharashtra @mnsadhikrut @ShivsenaComms @mkvenu1 @AmitShah @fayedsouza @tanvishukla @ravishndtv #PMC_BANK #PMCBankScam #PMC pic.twitter.com/EuneSNwP6O
— Honest Indian (@HonestI55151037) October 15, 2019
बता दें कि इससे पहले ओशिवरा के निवासी संजय गुलाटी सोमवार सुबह शहर की एक अदालत के बाहर आयोजित जमाकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने गए थे. पैसा फंसने के कारण वह तनाव में चल रहे थे. आंदोलनकारी जमाकर्ताओं में से एक मनाली नारकर ने बताया कि गुलाटी अपने 51 वर्षीय पिता के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए थे. प्रदर्शन स्थल पर बनाए गए वीडियो में गुलाटी के पिता ने दावा किया कि उनके परिवार ने बैंक में 90 लाख रुपए से अधिक की राशि जमा करवाई थी.
ओशिवरा पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार को रात का भोजन करते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गई. मीडिया के कुछ हलकों में आई खबरों के मुताबिक जेट एयरवेज बंद होने से गुलाटी का रोजगार छिन गया था. उनका बेटा दिव्यांग है जिसके नियमित चिकित्सीय खर्चे हैं.