PMC Bank Scam: ईडी ने विधायक हितेंद्र ठाकुर से जुड़े विवा ग्रुप के परिसरों में मारे छापे, एमडी मेहुल ठाकुर को किया अरेस्ट
पीएमसी बैंक (Photo Credits: PTI)

मुंबई: पीएमसी बैंक (PMC Bank) और एचडीआईएल घोटाला (HDIL Scam) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विवा ग्रुप (Viva Group) के एमडी मेहुल ठाकुर (Mehul Thakur) और निदेशक मदन गोपाल चतुर्वेदी (Madan Gopal Chaturvedi) को गिरफ्तार किया है. ईडी ने शुक्रवार को 4,300 करोड़ रुपये के कथित घोटाला से जुड़े मनी लाड्रिंग के मामले में बहुजन विकास आघाड़ी (बीवीए) प्रमुख और विधायक हितेंद्र ठाकुर (Hitendra Thakur) द्वारा प्रोमोटेड विवा ग्रुप के पालघर जिले के वसई-विरार इलाके में स्थित पांच परिसरों की तलाशी ली थी.

मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में भी कुछ परिसरों की तलाशी ली गई थी. इस मामले में आरोपी कंपनी एचडीआईएल और कुछ अन्य द्वारा विवा ग्रुप को दिए गए मनी लाड्रिंग की जांच के दायरे में है और इस कथित संबंध को साबित करने के लक्ष्य से साक्ष्य एकत्र करने के लिए छापा मारा गया है. पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं की चिकित्सा, शिक्षा की जरूरत के लिये रास्ते बनाये जा सकते हैं: अदालत

ठाकुर की पार्टी में तीन विधायक हैं और उन्होंने शिवसेना प्रमुख व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी सरकार को अपना समर्थन दिया हुआ है. ठाकुर के अलावा उनके बेटे क्षितिज ठाकुर नालासोपोरा से और राजेश पाटिल बोईसर सीट से विधायक हैं. महा विकास आघाड़ी गठबंधन में एनसीपी और कांग्रेस भी शामिल हैं.

ईडी इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से भी पूछताछ कर चुकी है. वर्षा राउत पर मामले के एक अन्य आरोपी प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी राउत से बिना ब्याज के 55 लाख रुपये का कथित ऋण लेने का संदेह है.