शनिवार को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, यहां उन्होंने मेगा रोड शो किया और फिर काशी विश्वनाथ में पूजा भी की. पीएम मोदी ने शनिवार रात काशी में ही रात्रि विश्राम किया.
विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ की पूजा की, इस दौरान मंदिर का भव्य नजारा देखने योग्य था. खुद पीएम मोदी भी बाबा के रंग में रंगे नजर आए. महाशिवरात्रि से एक दिन बाद उन्होंने बाबा विश्वनाथ की भव्य पूजा की. माथे पर त्रिपुंड चंदन लगाए, त्रिशूल उठाए और मंदिर में पूजा करते पीएम मोदी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
वाराणसी के भव्य-दिव्य श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना से मन को हमेशा अद्भुत संतोष मिलता है। बाबा विश्वनाथ से आज यहां देशभर के अपने परिवारजनों के सुख-सौभाग्य और आरोग्य की कामना की। हर हर महादेव! pic.twitter.com/GKNWjPtQTW
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2024
श्रीकांत मिश्र के नेतृत्व में पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के बीच पूजा कराई. पीएम ने महाशिवरात्रि के एक दिन बाद आकर घंटा-घड़ियाल और शंख ध्वनि के बीच 'रुद्राभिषेक', 'जलाभिषेक' और दुग्धाभिषेक किया और जनता के कल्याण के लिए प्रार्थना की. मंदिर से लौटने पर, पीएम मोदी ने "त्रिशूल" दिखाकर लोगों का अभिवादन किया और श्रद्धालुओं ने 'हर-हर महादेव' और 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए. पीएम मोदी ने 28 किलोमीटर लंबा रोड शो किया और लोगों का अभिनंदन किया. इस दौरान जनता उन पर पुष्प वर्षा करती रही.