प्रयागराजः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को रिकॉर्ड बनाते हुए प्रयागराज के परेड मैदान से 26,791 दिव्यांगों और बुजुर्गों को सहायता उपकरण बांटे. इसके साथ ही उन्होंने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाए हैं. पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड हैंड ऑपरेटेड ट्राई साइकल की सबसे बड़ी परेड का है. इस परेड में 300 ट्राई साइकल की परेड कराई गई जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड पीएम की मौजूदगी में एक घंटे के भीतर सर्वाधिक दिव्यांगों को हैंड ऑपरेटेड ट्राई साइकल वितरण का बना. पीएम मोदी ने एक घंटे में 600 ट्राई साइकल वितरण का रिकॉर्ड बनाया. तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड वीलचेयर की सबसे लंबी कतार का है, जिसमें 400 वीलचेयर को एक लाइन में दो किमी लंबा रन कराया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 10:30 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी के साथ परेड ग्राउंड में मौजूद दिव्यांगजन और बुजुर्गों से मुलाकात की.
दिव्यांगों को बांटे सहायता उपकरण
पीएम मोदी ने कहा, सरकार का ये दायित्व है कि हर व्यक्ति का भला हो, हर व्यक्ति को न्याय मिले. यही सोच तो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र का भी आधार है. पीएम मोदी ने कहा, आपके प्रधान सेवक के तौर पर, मुझे हजारों दिव्यांग-जनों और बुजुर्गों, वरिष्ठ जनों की सेवा करने का अभी अवसर मिला है. थोड़ी देर पहले यहां करीब 27 हजार साथियों को उपकरण दिए गए हैं. किसी को ट्रायसाइकिल मिली, किसी को सुनने की मशीन मिली और व्हीलचेयर मिली है. यहां इस समाजिक अधिकारिता शिविर में अनेक रिकॉर्ड भी बन रहे हैं.
पीएम ने कहा, ये उपकरण आपके जीवन से मुश्किलें कम करने में कुछ मदद करेंगे. मैं मानता हूं कि ये उपकरण आपके बुलंद हौसलों के सहयोगी भर हैं. आपकी असली शक्ति तो आपका धैर्य है, आपका सामर्थ्य है, आपका मानस है. पीएम ने कहा, वरिष्ठजन, दिव्यांगजन, आदिवासी, दलित-पीड़ित, कोई भी व्यक्ति हो, सभी 130 करोड़ भारतीयों के हितों की रक्षा करना, उनकी सेवा करना, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. दिव्यांगजनों की तकलीफ को समझकर जिस तरह इस सरकार ने काम किया है, उतना पहले कभी नहीं किया गया.
130 करोड़ भारतीयों के हितों की रक्षा हमारी सरकार का दायित्व
पीएम ने कहा, हमारी सरकार समाज के हर व्यक्ति के विकास के लिए, उसके जीवन को आसान बनाने के लिए काम कर रही है. 130 करोड़ भारतीयों के हितों की रक्षा करना, उनकी सेवा करना, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.पीएम ने कहा, पहले की सरकारों के समय, इस तरह के कैंप बहुत ही कम लगा करते थे और इस तरह के मेगा कैंप तो गिनती के होते थे. बीते 5 साल में हमारी सरकार ने देश के अलग-अलग इलाकों में करीब 9,000 कैंप लगवाए हैं.
पीएम मोदी ने कहा, बीते 4-5 वर्षों में देश की सैकड़ों इमारतें, 700 से ज्यादा रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य बनाई जा चुकी हैं. जो बची हुई हैं उन्हें भी सुगम्य भारत अभियान से जोड़ा जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा, ये हमारी ही सरकार है जिसने सुगम्य भारत अभियान चलाकर देश भर की बड़ी सरकारी इमारतों को दिव्यांगों के लिए सुगम्य बनाने का संकल्प किया.