नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देशभर की कई हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया. भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर, कथावाचक जया किशोरी, फूड कंटेंट क्रिएटर कबिता सिंह (कबिताज़ किचन), आरजे रौनक सहित कई युवा हस्तियों को सम्मानित किया. ये अवॉर्ड 20 से अधिक कैटेगरी में दिए गए हैं. पीएम मोदी ने 'देखो अपना देश पीपल्स चॉइस' पर्यटन पहल की करी शुरुआत, स्थानीय पर्यटन को मिलेगी नई ऊंचाइयां.
अपने आप में अनोखा यह पुरस्कार ‘‘जेन जेड’’ को ध्यान में रख कर दिए गए हैं ‘‘जेन जेड’’ से तात्पर्य आज की युवा पीढ़ी है जो इंटरनेट और सोशल मीडिया से जुड़ी है. पीएम मोदी ने कहा कि ये अवॉर्ड देश की सोशल मीडिया कंटेंट कम्युनिटी में इनोवेशन और क्रिएटिविटी की दिशा में उठाए गए कदमों को सम्मानित करने का है.
ये अवार्ड मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (मेल एवं फीमेल), बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी, बेस्ट माइक्रो क्रिएटर से लेकर कई कैटेगरी में दिए गए हैं.
#WATCH | Delhi: At the first ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi presents the Favourite Travel Creator award to Kamiya Jani at Bharat Mandapam. pic.twitter.com/zWr0ASWe2w
— ANI (@ANI) March 8, 2024
#WATCH | Delhi: At the first ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi presents the Favourite Travel Creator award to Kamiya Jani at Bharat Mandapam. pic.twitter.com/zWr0ASWe2w
— ANI (@ANI) March 8, 2024
लोकगायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. वहीं कथावाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज कैटेगरी में सम्मानित किया गया. कबिता सिंह (कबिताज़ किचन) को खाद्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर का पुरस्कार दिया गया. अमन गुप्ता को वर्ष के सेलिब्रिटी निर्माता का पुरस्कार दिया गया.
निश्चय को गेमिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर सम्मान दिया गया. मल्हार कलांबे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार मिला. ड्रू हिक्स को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार दिया गया. कामिया जानी को सर्वश्रेष्ठ ट्रेवल क्रिएटर का सम्मान दिया गया.