Dekho Apna Desh People’s Choice: पीएम मोदी ने 'देखो अपना देश पीपल्स चॉइस' पर्यटन पहल की करी शुरुआत, स्थानीय पर्यटन को मिलेगी नई ऊंचाइयां
PM Modi in Kashmir 2019 | ANI

श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के गुरुवार को अपनी श्रीनगर यात्रा के दौरान पहली राष्ट्रव्यापी पहल 'देखो अपना देश पीपल्स चॉइस 2024' की शुरुआत की. इस राष्ट्रव्यापी योजना का उद्देश्य नागरिकों के साथ सबसे पसंदीदा पर्यटक आकर्षणों की पहचान करना और आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और विरासत, प्रकृति और वन्य जीवन, साहसिक और अन्य श्रेणी सहित पांच पर्यटन श्रेणियों में धारणाओं को समझना है. Only Modi for Next 10 Years: अगले 10 साल तक मोदी ही रहेंगे पीएम, अमित शाह ने की बड़ी भविष्यवाणी.

इसके अलावा इस योजना का उद्देश्य पर्यटन आकर्षणों को बढ़ावा देने और जीवंत सीमावर्ती गांवों में कल्याण पर्यटन, विवाह पर्यटन जैसे छिपे हुए पर्यटन को खोजने में मदद करना भी है. इसके अलावा, पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासियों को अतुल्य भारत के राजदूत बनने और भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 'चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा अभियान' भी लॉन्च किया.

बयान में कहा गया है कि 3 करोड़ से अधिक प्रवासी भारतीयों के साथ, भारतीय प्रवासी सांस्कृतिक राजदूत के रूप में कार्य करते हुए भारतीय पर्यटन के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

पीएम मोदी ने घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने अन्य राज्यों के पर्यटकों का आह्वान किया कि वो कश्मीर में आकर पर्यटन करें और यहां के लोगों के आर्थिक हितों की रक्षा करें. इसके साथ ही पीएम ने अनिवासी भारतीयों से अपने परिवार के सदस्यों को देश का भ्रमण करने के लिए भेजकर ‘चलो इंडिया’ कार्यक्रम में भी भाग लेने को कहा.

वेड इन इंडिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नागरिकों से शादियों के लिए घरेलू स्थलों का चयन करने का आह्वान किया और ‘वेड इन इंडिया’ अभियान की वकालत की. पीएम ने देशवासियों से शादी समारोह के लिए विदेश न जाकर देश में ही जगह चुनने को कहा. उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को ‘वेड इन इंडिया’ के बारे में सोचना चाहिए. उन्हें अपना पैसा खर्च करने के लिए विदेश नहीं जाना चाहिए और इसके बजाय कश्मीर आना चाहिए.’’

स्वदेश दर्शन

पीएम मोदी ने गुरुवार को ‘स्वदेश दर्शन’ और ‘प्रसाद’ योजनाओं के तहत 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की पर्यटन संबंधी परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें श्रीनगर में ‘हजरतबल दरगाह के एकीकृत विकास’ की परियोजना भी शामिल है.

प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और इससे समग्र विकास में योगदान मिलेगा.