नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के बीच मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे. इस बैठक में पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कुछ सुझाव दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को बीजेपी सांसदों को विपक्ष द्वारा की जा रही आलोचना का जवाब देते समय मर्यादा बनाए रखने की सलाह दी. IMF Praises Indian Economy: स्टार परफॉर्मर है भारत! ग्लोबल ग्रोथ में दे रहा बड़ा योगदान.
पीएम मोदी ने कहा, "वे सरकार को उखाड़ फेंकने के बारे में सोच रहे हैं और हम एक राष्ट्र बनाने के बारे में सोच रहे हैं. आलोचना का जवाब मर्यादा बनाए रखने वाली भाषा में दें." इस दौरान पीएम मोदी ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विपक्ष के रवैये पर निशाना साधा.
विकास पर प्रतिक्रिया देते हुए, पीएम मोदी ने कहा, 'विपक्ष विधानसभा चुनाव में हार से बौखला गया है और हताशा में संसद सत्र को बाधित कर रहा है. इंडिया ब्लॉक का लक्ष्य हमारी सरकार को उखाड़ फेंकना है, लेकिन हमारा लक्ष्य देश के लिए उज्ज्वल भविष्य बनाना है.'
संसद में घमासान
संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर लोकसभा और राज्यसभा में आज भी जमकर हंगामा हुआ. आज सुबह लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष हंगामा करना शुरू कर दिया. विपक्ष के हंगामे की वजह से 92 सांसदों को अब तक निलंबित किया जा चुका है. संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष की मांग है कि गृहं मत्री अमित शाह दोनों सदन में आकर इस पर बयान दें और उसके बाद इस मामले पर चर्चा की जाए.