IMF Praises Indian Economy: भारत की अर्थव्यवस्था दुनियाभर में अपना परचम लहरा रही है. दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) का लोहा पूरी दुनिया मान रही है. तमाम वैश्विक एजेंसियां भारत की तारीफ करती आई हैं. अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत की जमकर सराहना की है. आईएमएफ ने भारत को दुनिया का 'स्टार परफॉर्मर' बताया है और कहा है कि वैश्विक विकास (Global Growth) में इसका बड़ा योगदान है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा इस साल वैश्विक विकास में भारत द्वारा 16 फीसदी से अधिक योगदान देने की उम्मीद है. Indian Economy: जापान, जर्मनी सब होंगे पीछे, 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत.
अंतरराष्ट्रीय संगठन ने डिजिटलीकरण और बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख क्षेत्रों में आर्थिक सुधारों के कारण भारत की विकास दर मजबूत बनी हुई है जिसने भारत को देशों के बीच "स्टार परफॉर्मर" बना दिया है.
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पूर्वानुमान लगाया है कि वित्तीय वर्ष 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था में 6.3 फीसदी की वृद्धि होगी. विकास के अनुमान की घोषणा सोमवार देर रात की गई, इस उम्मीद को रेखांकित करते हुए कि भारत अगले वर्ष में आर्थिक विस्तार की स्थिर गति बनाए रखे.
IMF ने सोमवार को भारत के साथ अपना सालाना आर्टिकल-IV परामर्श जारी किया, जिसके अनुसार भारत इस साल दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की राह पर है.
आईएमएफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था वैश्विक विकास का एक महत्वपूर्ण चालक बनने के लिए कोरोना महामारी से मजबूती से उभरी है. इसमें कहा गया है कि भारत रोजगार, महामारी से पहले के स्तर को पार कर गया है और अनौपचारिक क्षेत्र का दबदबा कायम है.
नाडा चौएरी ने कहा कि भारत की जनसंख्या बहुत बड़ी है, युवा है और बढ़ती हुई है. संरचनात्मक सुधारों के माध्यम से इस क्षमता का उपयोग किया जाता है, तो इसमें मजबूत दर से बढ़ने की क्षमता है. उन्होंने कहा, 'भारत सरकार (Indian Govt) ने कई संरचनात्मक सुधार किए हैं, जिनमें प्रमुख सुधार डिजिटलीकरण है, जो कई वर्षों से विकसित हो रहा है और इसने भारत को भविष्य में बढ़ी हुई प्रोडक्टिविटी और ग्रोथ के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म पर खड़ा कर दिया है.'