संभल, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर खराब आलू बेचा रहा है. इस केमिकल युक्त आलू के कारण लोगों के स्वास्थ पर भी असर पड़ सकता है. संभल में ऐसे ही आलू को जब्त किया गया है. खाद्य अधिकारियों ने व्यापारी की दूकान से 65 बोरी आलू जब्त किया है. बताया जा रहा है की इस पूराने आलू को केमिकल लगाकर और इसमें मिट्टी मिलाकर इसको नया बनाया जा रहा था.
फिलहाल नए आलू की कीमत बाजारों में काफी ज्यादा है. आलू हमारे घर की रसोई की सबसे महत्वपूर्ण सब्जी है. फलों को इंजेक्शन देकर उसे जल्दी बड़ा करने के बाद अब आलू में भी मिलावट होने लगी है. आलू में मिलावट की ये कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई शहरों में आलू में केमिकल लगाकर बेचने की घटनाएं हो चुकी है. ये भी पढ़े:UP: सभी खाने-पीने की दुकानों, ढाबों, होटलों और रेस्टोरेंट्स की होगी सघन जांच- सीएम योगी
केमिकल युक्त आलू किया जब्त
सम्भल में पुराने आलू में केमिकल व मिट्टी मिलाकर नया आलू बनाया जा रहा है। खाद्य अधिकारी ने 65 बोरी आलू बरामद की हैं।
बाजार में नए आलू की कीमत पुराने आलू से डेढ़ गुना अधिक है। pic.twitter.com/heoIFgvSj9
— Madan Mohan Soni (आगरा वासी) (@madanjournalist) November 17, 2024
बालिया शहर में केमिकल से पकाकर और इसके बाद इसको रंग लगाकर बेचने के चलते 21 क्विंटल आलू को जब्त किया गया था. इस घटना के बाद अब लोग आलू भी देखकर ही ले रहे है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर@madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.