Pigeons Stolen in Meerut: गजब के चोर है! मेरठ के लिसाड़ी गांव में 10 लाख रूपए से ज्यादा के 400 कबूतर ही चुरा लिए, मालिक परेशान, वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@OfficialVknews)

मेरठ, उत्तर प्रदेश: मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रहनेवाले और कबूतर का व्यापार करनेवाले शख्स के घर से 400 कबूतर चोरी हो गए. इन कबूतरों की कीमत 10 लाख रूपए से ज्यादा की बताई जा  रही है. शख्स ने अपने घर की छत पर ही कबूतरों को पाल कर रखा हुआ था. बताया जा रहा है की कबूतर चोरी करने आएं बदमाश पड़ोसी के घर की तरफ से चढ़े और कबूतर चुरा लिए. इस घटना के बाद कबूतर को पालनेवाले व्यापारी काफी ज्यादा निराश है. उन्होंने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शख्स का नाम हाजी कय्यूम है और वे पिछले 20 वर्षो से कबूतर बेचने का काम करते है.

जब सुबह हाजी कय्यूम कबूतरों को दाना डालने के लिए पहुंचे तो पिंजरे  खाली पड़े हुए थे. ये देखकर उनके होश उड़ गए. इस घटना के बाद उनके घर के लोग भी काफी परेशान हो गए और इसके बाद पुलिस को सुचना दी  गई. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है. इस वीडियो में देख सकते है कि कबूतरों के लकड़ी के घर पूरी तरह से खाली पड़े हुए है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स ' पर @OfficialVknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: नोटों की माला चुराकर भाग रहे चोर को पकड़ने के लिए चलती गाड़ी में कूद पड़ा दूल्हा, बीच सड़क पर जमकर हुई धुनाई

मेरठ में 10 लाख रूपए से ज्यादा के कबूतर हुए चोरी

देशी विदेशी नस्ल के भी थे कबूतर

बताया जा रहा हा हाजी कय्यूम पिछले 20 वर्षों से कबूतरों का कारोबार करते थे.उन्होंने बताया कि मांस उत्पादन के लिए पाली जाने वाली आम कबूतर की नस्लों में व्हाइट किंग, रेड कार्नेउ, फ्रेंच मोंडेन और विशाल होमर्स होते हैं. वे भी उनके पास थे.कय्यूम का कहना है कि उसने अपने कुछ कबूतरों का नाम बादशाह, ललसीरा, दुबाज, गजरा, कलदुमा, मसक्कली भी थे.

एसपी का बयान

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से थाना लिसाड़ी गेट पर शिकायत दी गई है.उसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही है.जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.